scorecardresearch
 

'प्रभु श्रीराम से आपके लिए...', BSP चीफ मायावती के जन्मदिन पर CM योगी सहित इन दिग्गजों ने दी बधाई

बीएसपी की अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज 15 जनवरी को जन्मदिन है. मायावती के जन्मदिन के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने बधाई दी.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज (15 जनवरी) जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती बीएसपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगी, साथ ही एक पुस्तक का भी विमोचन करेंगी. ये किताब उनके जीवन और राजनीतिक यात्रा पर केंद्रित होगी.

Advertisement

जन्मदिन के मौके पर मायावती को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने मायावती की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है 'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.'

 

सपा चीफ अखिलेश ने भी दी बधाई

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है.' सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें.'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मायावती के जन्मदिन पर उनके बेहतर स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की है. गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा है, 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं. 

Advertisement

मिशन 2027 की शुरुआत

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करने की जुगत में जुटी हुई है. जन्मदिन के मौके पर यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 की शुरुआत करेंगी. इस मिशन के तहत बसपा यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी राजनीतिक एक्टिविटी को भी बढ़ाएगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में लोगों से संपर्क करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement