उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होने वाला अयोध्या दौरा कैंसल हो गया है. कोहरे के चलते उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ से टेकऑफ नहीं कर सका. कम विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. अब सीएम योगी कल (29 दिसंबर) राम नगरी जाएंगे.
बता दें कि सीएम योगी को आज अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से पहले तमाम तैयारियों का जायजा लेने जाना था. इसके अलावा उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे. लेकिन कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण लखनऊ से ही उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. ऐसे में सीएम को अपना अयोध्या दौरा कैंसल करना पड़ा.
30 को अयोध्या आ रहे हैं पीएम मोदी
22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. वह नवनिर्मित एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही कई हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम के आगमन से पहले सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है.
तमाम तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी को अयोध्या पहुंचना था, मगर कोहरे के कारण वो आज नहीं जा सके. इसलिए अब वो कल अयोध्या जाएंगे. हालांकि, सीएम योगी लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं और हर चीज पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए सारी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएं. किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
सीएम योगी इसके पहले 21 दिसंबर को भी अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत जानने अयोध्या आए थे. आज उनको सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करना था. वहां से श्रीरामलला के दर्शन कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करना था. समीक्षा बैठक भी करनी थी और मंदिर निर्माण की गतिविधियों का जायजा भी लेना था.