scorecardresearch
 

'...उनके सभी कसाई दोस्त जहन्नुम में चले गए', अखिलेश यादव के गौशाला वाले बयान पर CM योगी का करारा जवाब

दरअसल, कन्नौज में 27 मार्च को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है और इसलिए वह "गौशाला" बना रही है जबकि उनकी पार्टी परफ्यूम पार्क विकसित कर रही है. 

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक हालिया बयान को लेकर पार्टी पर हमला बोला और दावा किया कि पार्टी का कसाइयों से संबंध है और उसके शासन के दौरान जमकर गोवध किया गया. मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "इसलिए उनके मुखिया (अखिलेश यादव) को गाय के गोबर में दुर्गंध आती है."

Advertisement

दरअसल, कन्नौज में 27 मार्च को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवा पार्टी को दुर्गंध पसंद है और इसलिए वह "गौशाला" बना रही है जबकि उनकी पार्टी परफ्यूम पार्क विकसित कर रही है. 

अखिलेश यादव की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए आदित्यनाथ ने बरेली कार्यक्रम में कहा, "समाजवादी पार्टी ने हमें बेसहारा गाय दी. उन्होंने गायों को लावारिस छोड़ दिया. समाजवादी पार्टी के मुखिया कहते हैं कि गाय के गोबर से बदबू आती है. यह उनकी सच्चाई है क्योंकि वे गायों को कसाइयों को सौंप देते थे."

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग गायों का वध करते थे और उनके "गौ तस्करों और कसाइयों से करीबी संबंध" थे. उन्होंने कहा, "जब हमने कसाइयों को "जहन्नुम" (नरक) के रास्ते पर भेज दिया, तो वे शिकायत करने लगे. उनकी समस्या यह है कि उनके सभी कसाई दोस्त नरक में चले गए."

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "वे गौ माता की सेवा के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें गाय के गोबर में दुर्गंध मिलेगी. उन्हें अपने कर्मों की दुर्गंध नहीं दिखती. उन्हें गौ माता की सेवा में दुर्गंध दिखती है और इसीलिए उनकी पार्टी के अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने यह बयान दिया." 

कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अपनी सरकार के काम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "अब सभी दंगाई चूहों की तरह तड़प रहे हैं, लेकिन उनमें बाहर आने की हिम्मत नहीं है. उन्हें पता है कि अगर वे दंगे में शामिल हुए, तो इसके भयानक परिणाम होंगे." 

बता दें कि 27 मार्च को अपने भाषण में सपा मुखिया ने यह भी कहा था कि कन्नौज ने हमेशा भाईचारे की खुशबू फैलाई है, लेकिन भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है. "मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा की इस बदबू को पूरी तरह से खत्म कर दें. यह कुछ हद तक कम हो गई है, लेकिन अगली बार इसे पूरी तरह से खत्म कर दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके।" "उन्हें (भाजपा को) दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं. हमें खुशबू पसंद है, इसलिए हम परफ्यूम पार्क बना रहे हैं."

Live TV

Advertisement
Advertisement