scorecardresearch
 

सफाईकर्मियों को 10 हजार रुपये के बोनस का ऐलान, अप्रैल से खाते में आएंगे पैसे... प्रयागराज पहुंचे CM Yogi का बड़ा ऐलान

महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही स्वास्थ बीमा की राशि भी दी जाएगी. अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में रुपये भेजे जाएंगे. 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को जो 8 से 11 हजार रुपये महीने के मिलते थे, अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार करेंगे. साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ कर जन आरोग्य बीमा का लाभ देंगे. 

उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि

उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की सैलरी में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है. अब सभी सफाई कर्मचारियों को पूरे राज्य में ₹16,000 प्रति माह की सैलरी मिलेगी. पहले सफाई कर्मचारियों को ₹9,000 से ₹10,000 प्रति माह की अलग-अलग सैलरी मिलती थी. लेकिन अब सभी सफाई कर्मचारियों को ₹16,000 प्रति माह की एक समान सैलरी मिलेगी. 

सफाई कर्मचारियों संग सीएम का भोज

कुंभ कर्मचारियों के लिए बोनस

इसके अलावा, कुंभ मेले में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को ₹10,000 का बोनस मिलेगा. यह बोनस उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानने के लिए है. नई सैलरी संरचना और बोनस पूरे राज्य में लागू किए जाएंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को लाभ होगा.  यह कदम हजारों सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करेगा. 

Advertisement

महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया. 

महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी ने आगे कहा, "दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा जमावड़ा नहीं हुआ. 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया. कोई अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई. विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का उपयोग करके भी ऐसी किसी घटना को उजागर नहीं कर सका. विपक्ष ने गलत सूचना फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था."

बकौल सीएम- "मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष ने गलत सूचना फैलाना जारी रखा और असम्मान की भाषा का इस्तेमाल किय. वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे. उस रात एक दुखद घटना हुई; हम पीड़ितों के परिवारों के साथ सहानुभूति रखते हैं लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर गलत सूचना फैला रहा था. मगर, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया; उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा."

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रयागराज के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने पिछले दो महीनों से इस आयोजन (महाकुंभ) को अपने घर के आयोजन की तरह लिया. मैं समझ सकता हूं कि शहर की आबादी 20-25 लाख है, और इसलिए जब 5-8 करोड़ लोग एक साथ आए होंगे तो क्या स्थिति रही होगी.

इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे सीएम योगी ने अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई अभियान में भाग लिया. इसके बाद संगम नोज पर पूजा-अर्चना की. फिर जनसभा को संबोधित करने के बाद सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया. इस दौरान योगी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे. 

गौरतलब हो कि 45 दिन तक चले महाकुंभ का कल (26 फरवरी) समापन हो चुका है. हालांकि, आज भी मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है.  लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं और मेले में दुकानें भी लगी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement