यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट को अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है. उन्होंने बताया कि यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी है और विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है.
सीएम योगी ने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है. मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा, 'नए भारत' को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार और केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन है.
MSME 23 बार, टैक्स 44 बार..., निर्मला के बजट भाषण में किस शब्द का कितनी बार हुआ जिक्र?
केशव मौर्य बोले- समाज के हर वर्ग पर ध्यान
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बजट को अन्नदाताओं, महिलाओं की समृद्धि, युवाओं के रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने वाला बताया है. उन्होंने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बजट को गरीबों को सक्षम बनाने वाला और 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह बजट सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बताया.
बजट किसानों-श्रमिकों और महिलाओं को समर्पित: बीजेपी सांसद
वहीं यूपी की अकबरपुर सीट से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने इस बजट को देश के किसानों, श्रमिकों, शोषित-वंचित वर्गों, युवाओं, महिलाओं और मध्य वर्गीय समाज को समर्पित बताया है. उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर इस बजट का रोडमैप तैयार किया गया है. एक बार फिर मैं इस जनहितैषी, समाजकल्याणी बजट की देशवासियों को बधाई देता हूं.
देशवासियों की आशाओं की पूर्ति करने वाला बजट: स्वतंत्रदेव
यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इस बजट को लेकर कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया ये बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है. उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग समेत सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने वाले एक सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं.