scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज... CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की बड़ी मीटिंग, तैयारियों का लेंगे फीडबैक

यूपी की 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर योगी आज अपने अपने मंत्रियों संग बैठक करेंगे. ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि  बैठक में सीएम मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. ये बैठक मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होगी.

Advertisement
X
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाई हुई है. एक तरफ दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है तो दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. अब बुधवार को योगी ने 10 सीट पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है, जहां सीएम मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक लेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में सीएम मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वहीं, इस बैठक से पहले 30 जून को हुई बैठक में योगी ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई थी.

15 मंत्रियों की बनाई टीम

बीते दिनों मुख्यमंत्री ने अपने 15 मंत्रियों को बुलाकर 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर एक टीम बनाई थी. इसमें दो-दो मंत्रियों को सभी 10 विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन और जमीनी हालात की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को देने का निर्देश दिया गया था.

5-5 सीट NDA और सपा का कब्जा

जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. उनमें से 5 सीट पर सपा का कब्जा था. बची हुई 5 में से बीजेपी के पास 3, निषाद पार्टी और आरएलडी के पास एक-एक सीट थी. करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर उपचुनाव होना है.

Advertisement

इन सीटों पर बीजेपी के लिए मुश्किल है मुकाबला!

करहल- करहल से अखिलेश यादव विधायक थे, अब कन्नौज से सांसद हैं. अखिलेश यादव अपने भतीजे तेजप्रताप को लड़ाने की तैयारी में हैं.

मिल्कीपुर- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा ऐसी सीट है, जहां 9 बार से अवधेश  प्रसाद विधायक रहे हैं. और इस बार सांसद बने हैं. समाजवादी पार्टी उनके बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव लड़ा सकती है. 

सीसामऊ- कानपुर की सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के सज़ायाफ्ता होने से खाली हुई है, यह समाजवादी पार्टी की मजबूत सीटों में से एक है, जहां इस बार सपा इरफान सोलंकी के परिवार से किसी को टिकट दे सकती है.

कुंदरकी- मुरादाबाद की कुंदरकी सीट संभल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, लेकिन मुस्लिम बहुल होने की वजह से यह सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ मानी जाती है. जियाउर रहमान वर्क यहां से विधायक थे, जो इस बार संभल की सीट से सांसदी जीतकर आए हैं. ऐसे में 60 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य वाली इस सीट पर भाजपा के लिए जीतना थोड़ा मुश्किल है.

कटहरी- कटहरी अंबेडकरनगर की सीट है, जहां से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक लालजी वर्मा विधायक थे और इस बार अंबेडकर नगर से सपा के सांसद बन गए. अब लालजी वर्मा अपनी बेटी छाया वर्मा को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं और ये सीट भी बीजेपी के लिए मुश्किल सीटों में से एक है. 

Advertisement

मीरापुर- मुजफ्फरनगर की मीरापुर जीतना भी बीजेपी के लिए आसान नहीं है. 2022 में आरएलडी, सपा गठबंधन ने यह सीट जीती थी, चंदन चौहान जो सपा और आरएलडी के गठबंधन में जीती थी. चंदन चौहान जो सपा और आरएलडी के गठबंधन में जीतकर विधायक बने थे, इस बार बीजेपी-आरएलडी गठबंधन से बिजनौर से सांसद हो गए हैं, लेकिन यह सीट मुस्लिम बहुल होने की वजह से बीजेपी के लिए आसान नहीं है.

फूलपुर- फूलपुर विधानसभा से 2022 में बीजेपी जीती थी, जहां से प्रवीण पटेल विधायक निर्वाचित हुए थे, लेकिन इस बार भाजपा ने प्रवीण पटेल को फूलपुर से सांसदी तो जीत ली, लेकिन प्रवीण फूलपुर की विधानसभा से हार गए.

बीएसपी और कांग्रेस भी कर रही हैं उपचुनाव लड़ने का दावा

हाल ही में बीएसपी ने विधानसभा उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अगर बीएसपी उपचुनाव में भाग लेती है तो ये पहला मौका होगा. जब मायावती की पार्टी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेंगी. इससे पहले बीएसपी उपचुनावों से खुद को दूर रखती थी.

वहीं, लोकसभा चुनाव में यूपी में पिछले दो चुनावों के मुकाबले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी के आधार पर कांग्रेस यूपी विधानसभा उपचुनाव में 2 से 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. हालांकि, अभी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement