scorecardresearch
 

बहराइच में CM योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बोले- जनजीवन सामान्य, पर सतर्कता जरूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच सांसद आनंद कुमार गोड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

Advertisement
X
CM Yogi Adityanath (फाइल फोटो).
CM Yogi Adityanath (फाइल फोटो).

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इससे पहले मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ और क्षेत्र की स्थिति से भी अवगत हुए. सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनजीवन सामान्य है, पर अभी भी सतर्कता की जरूरत है. वहीं, सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि भेड़िये को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जो लोग अभी भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से छूट गए हैं, अभियान चलाकर उन्हें भी इसका लाभ दिलाया जाए.

ये भी पढ़ें- एक तरफ भेड़ियों की दहशत, दूसरी ओर बाढ़ बनी मुसीबत, अब बहराइच जाएंगे CM योगी

जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और वन विभाग का बेहतर समन्वय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बेहतर समन्वय के साथ इस स्थिति का सामना किया है और आम जनता के मन में विश्वास पैदा किया है. वन विभाग और प्रशासन आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ और बहराइच के हालात का जायजा लिया. सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ और अन्य मुद्दों पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. सीएम ने जनहानि पर मृतक के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि, घायलों के उपचार और स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जानकारी ली.

Advertisement

सतर्कता जरूरी, जनजीवन सामान्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन सभी गांवों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जनजीवन सामान्य है. मगर, सतर्कता जरूरी है. जब तक क्षेत्र खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक टीम सतर्कता के साथ आम लोगों की सेवा करते हुए यहां हर व्यक्ति को बचाने का काम करती रहेगी.

बैठक में वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच सांसद आनंद कुमार गोड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement