scorecardresearch
 

'144 साल के बाद शुभ मुहूर्त आया है...' प्रयागराज पहुंचकर बोले CM योगी, साधु-संतो से की मुलाकात

सीएम योगी ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकारों ने व्यवस्थाएं की हैं, पीएम मोदी खुद यहां आकर चीजों को देख चुके हैं. प्रयागराज के लिए जो इंफ्रा मिला इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया. प्रयागराज में 2019 के कुंभ के दौरान भी लोगों को अवसर प्राप्त हुआ था.'

Advertisement
X
प्रयागराज में सीएम योगी ने सांधु संतों से मुलाकात की
प्रयागराज में सीएम योगी ने सांधु संतों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और साधु-संतों से मुलाकात भी की.सीएम योगी ने कहा कि 12 साल के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और 144 साल के बाद शुभ मर्हत आया है.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए हुए उन्होंने कहा, 'ये पुरी पीढ़ी के लिये सौभाग्य की बात है. वेद कहते हैं कि जहां सम्पूर्ण विश्व एक घोंसले के रूप में एकत्र होता दिखता है. प्रयागराज में अपने दो महीने में बसते हुए देखा. मैं 2 बजे पहुंच गया था यहां और तब से 6:30 बजे तक अखाड़ों में और अन्य सेक्टरों में केवल एक औपचारिक संवाद के लिए मिलने गया था ,व्यवस्था की जानकारी लेने गया था.मुझे 4:30 घंटे केवल दो सेक्टर में लगे. हर कोई महाकुंभ के प्रति अग्रसर है.'

पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

सीएम योगी ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकारों ने व्यवस्थाएं की हैं, पीएम मोदी खुद यहां आकर चीजों को देख चुके हैं. प्रयागराज के लिए जो इंफ्रा मिला इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया. प्रयागराज में 2019 के कुंभ के दौरान भी लोगों को अवसर प्राप्त हुआ था. जितना काम तब हुआ था उसका दोगुना इस बार 2025 के महाकुंभ में हो रहा है. कुंभ क्षेत्र को स्वच्छ किया गया है. 2025 में पहले से कहीं बेहतर व्यवस्था देखने को मिल रही है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: संगम, रसूलाबाद और दशाश्वमेध... महाकुंभ जाने से पहले जानिए प्रयागराज में कहां-कहां हैं स्नान घाट

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'ऐसे ही सेक्टर की संख्या बढ़ाई गई है. प्रयास किया गया है कि कुंभ क्षेत्र में जो स्नान करने अपने साधन से आयेंगे उन्हें की समस्या न हो इसलिए परिवहन विभाग ने 500 के ऊपर बसें लगाई गई हैं. इलेक्ट्रिक बसें और ई-रिक्शा भी लगाए गए हैं. पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. व्यवस्थित रूप से संचालन का दायित्व भी किया गया है. 6 प्रमुख स्नान है, 3 अब शाही स्नान जिन्हें अब अमृत स्नान संतो ने बनाया है वह अहम है. मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ा श्रद्धालु यहां आएंगे. बसंत पंचमी में 5 से 6 करोड़ आएंगे. मकर संक्रांति पर भी भरी संख्या में आने वाले हैं.'

कुंभ के लिए की गई हैं विशेष व्यवस्थाएं

महाकुंभ के लिए रेलवे ने 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की हैं. 14 नई फ्लाइट प्रयाग के लिए जोड़ी गई हैं. 8 हजार से अधिक परिवहन की बसे लगाई गई हैं. रेलवे स्टेशन पर वेटिंग लॉज रखा गया है जहां श्रद्धालु रुक सकते हैं अगर भीड़ भाड़ लगती है. कब कब कौनसी सेवा शुरू हो रही है यह सब डिजिटली जाना जा सकेगा. पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे का कवरेज भी दिया गया है. पूरे कुंभ के आयोजन के साथ दुनिया भर के श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसकी तैयारी है.

Advertisement

चाहे सरकार से जुड़े पक्ष हो या स्थानीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं को जोड़कर भी इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं, सभी व्यवस्थित रूप से यहां सब संचालित है. कल्पवासी भी यहां ही रहेंगे, कल तक यह लोग भी मेला क्षेत्र में यह लोग प्रवेश कर जाएंगे.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 पर बनेगा ये शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला

Live TV

Advertisement
Advertisement