scorecardresearch
 

वाराणसी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनेगा प्रतिभाओं की रणभूमि, देखने पहुंचे सीएम योगी 

वाराणसी के गंजारी, राजातालाब में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी न हो और इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम, सड़क कनेक्टिविटी और दर्शकों की सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कार्य कर रहे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया.

Advertisement
X
वाराणसी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों, मजदूरों आदि से बातचीत की.
वाराणसी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों, मजदूरों आदि से बातचीत की.

वाराणसी के गंजारी, राजातालाब में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से वाराणसी, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी अपने खेल कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यहां क्रिकेट के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कार्य की प्रगति की समीक्षा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी न हो और इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम, सड़क कनेक्टिविटी और दर्शकों की सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में कार्य कर रहे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया.

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भी बातचीत की
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भी बात की

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

451 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह अत्याधुनिक स्टेडियम 30.66 एकड़ में फैला है और इसमें एक साथ 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. यह स्टेडियम केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा. यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तैराकी जैसी खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. खिलाड़ियों के अभ्यास और मैच के लिए विश्वस्तरीय पिच और अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी खेल जारी रह सके. इसके अलावा, दर्शकों के लिए बेहतरीन बैठने की व्यवस्था, वीआईपी लॉज, मीडिया गैलरी और डिजिटल स्कोरबोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी.

Advertisement

पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर

इस स्टेडियम के निर्माण से वाराणसी, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी अपने खेल कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यहां क्रिकेट के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. यह स्टेडियम वाराणसी को खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था. यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा, जहां कानपुर और लखनऊ के बाद बड़े क्रिकेट मुकाबले खेले जाएंगे. इसके निर्माण से वाराणसी को वैश्विक खेल मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी.


खेलप्रेमियों के लिए एक नई पहचान

वाराणसी का यह स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा केंद्र बनेगा. यह न केवल अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करेगा, बल्कि स्थानीय और युवा खिलाड़ियों को भी बेहतरीन खेल सुविधाएं प्रदान करेगा. भविष्य में यहां खेल अकादमी की स्थापना भी की जा सकती है, जिससे उभरते हुए खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय कोचिंग मिल सके.

निरीक्षण के दौरान प्रमुख नेता रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह सहित कई लोग साथ थे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement