scorecardresearch
 

गोरखनाथ मंदिर में CM योगी का 'जनता दर्शन'... जरूरतमंदों को मदद का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' के दौरान 150 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने पक्के घरों के लिए आवास योजनाओं और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. आयुष्मान कार्ड धारकों को सुविधा देने और अपराध या जमीन कब्जे पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' आयोजित किया, जहां उन्होंने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement

वहीं, जनता दर्शन के दौरान, कई लोगों ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की. योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि किसी का भी इलाज पैसे की कमी के कारण नहीं रुकेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज के लिए तुरंत एस्टीमेट तैयार कर सरकार को भेजा जाए, ताकि धनराशि तत्काल जारी की जा सके. 

ये भी पढ़ें- 'जब 86 SDM पदों पर 56 एक ही जाति के भरे गए थे', व‍िधानसभा में CM योगी ने व‍िपक्ष पर साधा नि‍शाना

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में कोई कठिनाई न हो. हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने जनता दर्शन में आए. इस दौरान कुशीनगर की एक महिला ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. 

Advertisement

पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज में आर्थिक समस्याएं आती हैं, तो सरकार अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी. अपराध और जमीन कब्जे की शिकायतों पर योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री ने जनता से मुलाकात के दौरान सरकारी योजनाओं के तहत हर जरूरतमंद को लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही अपराध और जमीन पर कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement