यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है. सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी के सभी जिलों में एक साथ चलाए जा रहे अभियान में जमकर एक्शन हो रहा है. यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक दस हजार से अधिक ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई हो चुकी है.
दूसरे दिन भी चला चाबुक
अभियान के तहत बुधवार को 1007 ई-रिक्शा सीज किए गए, जबकि 3093 का चालान किया गया. मंगलवार को भी 915 ई-रिक्शा सीज हुए थे और 3035 का चालान किया गया था. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मंगलवार से यह अभियान प्रारंभ किया गया था. अभियान के तहत अब तक दस हजार से अधिक वाहनों पर कार्रवाई हो चुकी है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके.
किन शहरों में हुई सबसे अधिक कार्रवाई :
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. बुधवार को विभिन्न संभागों में कार्रवाई के आंकड़े इस प्रकार रहे:
संभाग ई रिक्शा सीज
आगरा 444
लखनऊ 377
कानपुर 277
गाजियाबाद 257
झांसी 216
वाराणसी 161
अलीगढ़ 140
अयोध्या 135
मुरादाबाद 120
लगातार जारी रहेगा अभियान
अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह का कहना है कि अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ यह अभियान आम जनता के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम है. अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के कारण सड़कें जाम हो जाती थीं और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती थी. इस अभियान से न केवल ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.
और तेज होगा अभियान
परिवहन आयुक्त ने बताया कि केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. अवैध ई-रिक्शा चालकों को वैध प्रक्रिया के तहत अपने वाहन पंजीकृत कराने और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकार का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाना है. परिवहन विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा. ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को वैध परमिट के साथ ही चलने की अनुमति दी जाएगी, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं
अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चाहे वह अवैध खनन हो, भू-माफियाओं पर कार्रवाई हो, या फिर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए गए कड़े कदम, योगी सरकार की मंशा प्रदेश को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित राज्य बनाने की है.