scorecardresearch
 

'एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा', झारखंड में गरजे CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि जब अयोध्या के राम मंदिर का विवाद कोर्ट में था तो पत्थरबाज कहते थे कि फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी. लोगों ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा निकालोगे तो दंगा हो जाएगा.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ.
योगी आदित्यनाथ.

झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने दंगों और हिंसा पर बड़ा बयान दिया. सीएम योगी ने कहा कि जब अयोध्या के राम मंदिर का विवाद कोर्ट में था तो पत्थरबाज कहते थे कि फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी. इसपर मैंने दो टूक कह दिया कि कोई बात नहीं, एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा. अब यूपी में नो दंगा, सब चंगा.  

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- अयोध्या राम मंदिर का मामला जब न्यायालय में था, तब ये पत्थरबाज कहते थे कि यदि अयोध्या का फैसला हुआ तो खून की नदिया बहेंगी. जिसपर हमने कहा कि तुम गफलत में हो, ये नए भारत का उत्तर प्रदेश है खून की नदियां नहीं बहने देता है. जो निर्दोष नागरिकों को, निर्दोष हिंदुओं को छेड़ता है, वो उनको छोड़ता नहीं है. अब प्रदेश में नो कर्फ्यू, नो दंगा, सर्वत्र है चंगा. 

सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 के पहले सरकारें कांवड़ यात्रा नहीं निकालने देती थी, जैसे ही हम लोग आए हमने कहा कांवड़ यात्रा तो हम निकलने देंगे, इसपर लोगों ने कहा दंगा हो जाएगा. लेकिन साफ कह दिया कि एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा, अब आप देखते होंगे 4 करोड़ लोग कांवड़ यात्रा निकालते हैं और एक तिनका नहीं हिलता. 

Advertisement

"जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं"

बीते दिन झारखंड में चुनावी जनसभा में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 के बाद यूपी में जो बुलडोजर चलना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है. यूपी से माफिया का सफाया हो गया है, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है वैसे ही.

Live TV

Advertisement
Advertisement