scorecardresearch
 

'ये आपको बार-बार अपमानित करते हैं....', शिवपाल यादव का जिक्र कर विधानसभा में बोले CM योगी 

सीएम योगी ने शिवपाल सिंह को देखकर कहा कि जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आने लग जाता है. आप जैसे अनुभवी व्यक्ति सचमुच हर बार छले जाते हैं. बार-बार अपमानित होते हैं.

Advertisement
X
विधानसभा में सीएम योगी ने शिवपाल का जिक्र किया
विधानसभा में सीएम योगी ने शिवपाल का जिक्र किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को लेकर कहा कि ये लोग आपको बार-बार अपमानित करते हैं और फिर भी आप इनके साथ बैठ जाते हैं. आपको सम्मान मिलना चाहिए. चलिए अच्छा है कि अखिलेश ने काका को बगल में तो बैठाया है. 

Advertisement

सीएम योगी ने शिवपाल सिंह को देखकर कहा कि जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आने लग जाता है. आप जैसे अनुभवी व्यक्ति सचमुच हर बार छले जाते हैं. बार-बार अपमानित होते हैं. आपके अनुभव संघर्षों का लाभ सपा को नहीं चाहिए. देखिए हम उनका सम्मान करते हैं, वरिष्ठ सदस्य हैं. उनको सम्मान मिलना भी चाहिए.  

शिवपाल की सिक्योरिटी पर भी बोले योगी 

इसके साथ ही जब उनकी सिक्योरिटी को लेकर कहा गया तो योगी ने कहा कि उनको सिक्योरिटी दी जानी चाहिए. आपने सिफारिश की है तो जरूर दी जाएगी, लेकिन चाचा को भी अपना स्वाभिमान बनाए रखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब उन्हें देखता हूं वो बेचारे सम-विषम परिस्थितयों में उनका सरल स्वभाव है. उसके नाते ज्यादा अपमान बंद कर दें. सम्मान देना शुरू करें. उनकी गरिमा के स्वरूप सम्मान देना चाहिए.   

Advertisement

प्रयागराज हत्याकांड पर योगी का सपा पर हमला  

इससे पहले सीएम योगी ने प्रयागराज हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अतीक अहमद को आपने ही पोषित किया था और उसे सांसद-विधायक बनाया था, लेकिन हम माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. बता दें कि तत्कालीन बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की शुक्रवार की शाम को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर सपा ने योगी सरकार पर हमला बोला था. 

 

Advertisement
Advertisement