यूपी सरकार प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी. इसके लिए योगी सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम युवाओं के विजन को धरातल पर उतारेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए हमारी योजना तैयार है. जब हम यह स्कीम बना रहे थे, तभी हमें युवाओं की ऊर्जा पर विश्वास था. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि युवाओं पास विजन है, बस उसे धरातल पर उतारने के लिए पूंजी की आवश्यकता है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीएम योगी ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 2100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण किया. उन्होंने कहा कि होली के पहले प्रदेश के युवाओं को दिए जा रहे सौगात का लाभ नए युवा उद्यमी बनने में मदद करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 24 जनवरी 2025 को प्रारंभ की. अभी लगभग सवा महीने हुए हैं. इससे पूरे वर्ष भर में एक लाख नए उद्यमियों को जोड़ना था, लेकिन अभी तक ही 2 लाख 54 हजार 794 आवेदन आ चुके हैं. यही स्कीम की लोकप्रियता है. इसमें से एक लाख आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं. 24 हजार लाभार्थियों को 931 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है और 10,500 लाभार्थियों को 410 करोड़ रुपये वितरण भी किया जा चुका है.
एससी-एसटी, महिला व अतिपिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान
सीएम ने कहा कि उपराष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का पोर्टल प्रारंभ कराया. इसमें हमने व्यवस्था दी कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी, पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे. 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी भी सरकार उपलब्ध कराएगी. अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला व अतिपिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया गया है. यह लोग भी आज इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हैं.
हौसला से उड़ान का रास्ता तय करेगा युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा है और वे कुछ नया कर सकते हैं. जिन सीएम युवा उद्यमियों को पहले यह सुविधा मिली है, मैंने उनके स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखा है. युवाओं ने रेडिमेड गारमेंट्स, फूड प्रोडक्ट समेत कई कारोबार प्रारंभ किया है. आज काम की कमी नहीं है, बस हौसला चाहिए. हौसला है तो युवा उड़ान का रास्ता तय कर लेगा, सरकार संबल बनने को तैयार है.
देश की सबसे लोकप्रिय स्कीम बन गई ओडीओपी
सीएम योगी ने बताया कि अलग-अलग स्थापना दिवस पर यूपी में अलग-अलग स्कीम लागू की गई थी. 24 जनवरी 2018 को यूपी के पहले स्थापना दिवस पर वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) स्कीम लागू की. यह आज देश की सबसे बड़ी व लोकप्रिय स्कीम बन गई है. यूपी में 96 लाख एमएसएमई यूनिट है. अब हमारा युवा केवल जॉब लेने का नहीं, बल्कि नौकरी देने का भी कार्य कर रहा है. वह हर यूनिट में कम से कम एक से 10 लोगों को कार्य दे सकता है. 96 लाख एमएसएमई यूनिट तीन करोड़ से अधिक युवाओं को प्रदेश में काम दे रहा है.
मुझे पहले भी युवाओं पर विश्वास था और आज भी है
सीएम ने युवाओं से कहा कि मुझे पहले भी आप पर विश्वास था और आज भी है. किसी ने टेराकोटा तो किसी ने केला और किसी ने इसके रेसे से उत्पाद बनाए हैं. केले से चिप्स, रॉ मटेरियल से अचार, जूस, रेसे से बाल, बैग भी बनाए जा रहे हैं. वेस्ट को वेल्थ में बदलने की यही कला-विजन है. हमें समाज को भी उसी दिशा में लेकर चलना है. सीएम ने कहा कि सर्वाधिक प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट से युक्त काला नमक चावल सिद्धार्थनगर, महराजगंज पैदा होता है. पूर्वी उप्र में ढाई हजार वर्ष से इसका उत्पादन हो रहा है. युवा उद्यमी इसके उत्पादन, पैकेजिंग, एक्सपोर्ट से भी जुड़े हैं. गोरखपुर के टेराकोटा, महराजगंज के कारपेंटर, संतकबीर के बखिरा का पीतल उद्योग भी युवा उद्यमी से जुड़ा है.
अब यहां का युवा उद्यमी दुबई भेज रहा रेडिमेड गारमेंट्स
सीएम ने कहा कि नए कार्य करने वालों को सरकार नया अवसर देगी. सरकार ने 1000 करोड़ रुपये दिया है औऱ कहा है कि केवल 31 मार्च तक प्रदेश भर के नए युवा उद्यमी तैयार करने के लिए इसका उपयोग कीजिए. पहली अप्रैल से फिर एक हजार करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, जिससे एक लाख नए युवा उद्यमी पैदा होंगे. पहले दुबई का सामान यहां आता था, लेकिन अब यहां का युवा उद्यमी रेडिमेड गारमेंट्स बनाकर दुबई भेज रहा है. इससे पैसा और रोजगार देश में मिलेगा. नया भारत सबके चेहरे पर खुशहाली लाना चाहता है.
बैंक अधिकारियों को तेजी से काम करने के दिए गए हैं निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंक में पहले लोन नहीं मिल पाता था. अभी कुछ दिन पहले लखनऊ में बैठक ली है. इसमें बैंक के अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी तक 25 हजार लोगों का लोन स्वीकृत, 10 हजार से अधिक का वितरण भी हो चुका है. यह बैंक के सीडी रेशियो को बढ़ाने का भी माध्यम है. बिजनेस तभी बढ़ेगा, जब आप पूंजी लगाएंगे.