scorecardresearch
 

सैनिकों ने किया कन्यादान: बेटी की शादी से दो दिन पहले सूबेदार की मौत, पंजाब से मथुरा आकर जवानों ने पिता निभाया का फर्ज

पिता की मौत से दुखी दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इससे समारोह बीच में ही रुक गया और परिवार को कन्यादान समारोह की चिंता हो गई, जो आमतौर पर दुल्हन के पिता द्वारा किया जाता है.

Advertisement
X
सैनिकों ने किया अपने साथी की बेटी का कन्यादान. (Image Source: META AI)
सैनिकों ने किया अपने साथी की बेटी का कन्यादान. (Image Source: META AI)

उत्तर प्रदेश में मथुरा में छुट्टी लेकर बेटी की शादी करने आए सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद साथी सैनिकों ने पिता का फर्ज निभाते हुए उसकी बेटी का कन्यादान किया. 

Advertisement

मांट के एसएचओ रंजीत वर्मा ने बताया कि बकला गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह (48) की बेटी की सात दिसंबर को शादी होनी थी, जिसकी तैयारियों में वह जोर-शोर से जुटे थे, लेकिन शादी से दो दिन पहले देवेंद्र की मांट-राया रोड पर हादसे में मौत हो गई. 

देवेंद्र के रिश्तेदार नरेंद्र ने बताया कि घर में शादी का जश्न मातम में बदल गया और पिता की मौत से दुखी बेटी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इससे समारोह बीच में ही रुक गया और परिवार को कन्यादान समारोह की चिंता हो गई, जो आमतौर पर दुल्हन के पिता द्वारा किया जाता है. 

नरेंद्र ने बताया कि परिवार के सदस्य सोच-विचार कर रहे थे कि कन्यादान कौन करेगा? इसी बीच जब देवेंद्र की मृत्यु के बारे में उनकी जाट बटालियन के साथियों को पता चला तो उनके कमांडिग अधिकारी ने पांच जवानों को कन्यादान करने के लिए बकला गांव भेजा. 

Advertisement

परिवार के सदस्यों के अनुसार, पांच जवानों को गांव भेजकर शादी की रस्में पूरी कराईं. सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह देवेंद्र के गांव पहुंचे और कन्यादान कर पिता का कर्तव्य निभाया और जोड़े को आशीर्वाद दिया. यही नहीं, जवानों ने विवाह की व्यवस्था में भी पूरी मदद की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement