scorecardresearch
 

Kiss और थप्पड़... थाने तक पहुंचा केस; कॉलेज छात्रा ने अब उसी लड़के से कर ली शादी

Muzaffarnagar: छात्रा को सरेराह किस करने और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. युवती के परिजनों ने वीडियो देख थाने में शिकायती आवेदन दिया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन में आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया था. अब अभद्रता की शिकार छात्रा ने आरोपी युवक को अपना हमसफर बना लिया है.

Advertisement
X
आरोपी युवक से कर ली छात्रा ने शादी.
आरोपी युवक से कर ली छात्रा ने शादी.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में करीब दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इसमें सरेराह एक बाइक सवार युवक बीच सड़क पर एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करता नजर आ रहा था. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस भी हरकत में आई थी. आनन-फानन में लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था. अब इस मामले नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के अनुसार थाने में समझौते के बाद युवक ने युवती से शादी रचा ली. 

Advertisement

मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बा का यह पूरा मामला है. करीब पांच दिन पहले जानसठ में आर्य समाज मंदिर के पास कॉलेज जा रही छात्रा को सरेराह चुंबन करने, अभद्रता और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. युवती के परिजनों ने वीडियो देखकर नजदीकी पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए आनन फानन में आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया था. 

पुलिस ने धारा 164 के तहत युवती को बयान दर्ज करवाने थाने बुलाया. लेकिन इस मामले में तब मोड़ आ गया, जब युवती ने इस कृत्य को अंजाम देने वाले लड़के के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया था. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया.  दावा है कि युवक और युवती दोनों एक ही समाज के हैं. पहले एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे.  

Advertisement

अब इस मामले में एक नया मोड़ मंगलवार की रात उस समय आया है, जब वीडियो में दिख रहे इस युवक और युवती ने विवाह कर लिया. उनकी शादी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

आरोपी युवक और अभद्रता का शिकार हुई छात्रा बने पति-पत्नी.

संभावना जताई जा रही है कि परिजनों की सहमति से ही मंदिर में सात फेरे लेकर युवती ने युवक को अपना जीवन साथी चुन लिया.  शादी के बाद युवक के परिजन दुल्हन को हंसी-हंसी घर ले गए. 

 

Advertisement
Advertisement