उत्तर प्रदेश के बरेली में कॉलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं को एक घर से 7.5 लाख रुपये मूल्य के सोने के ज्वेलरी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना सोमवार को शास्त्री नगर इलाके में हुई, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता कंचन गंगवार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शौर्य सोमवार को घर से बाहर जाने वाला था. उसने अपनी मां को फोन करके सूचित किया कि वह दरवाजे की चाबी जूते की रैक में रख रहा है. इसी दौरान पास में मौजूद दो छात्राओं ने यह बातचीत सुन ली और इसका फायदा उठाकर घर में घुसकर चोरी को अंजाम दे दिया.
यह भी पढ़ें: अंधेरी रात, 70 गाड़ी, 300 पुलिसवाले... बरेली में उत्तराखंड पुलिस ने की फिल्मी स्टाइल में छापेमारी, देखें VIDEO
जब कंचन गंगवार घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर के ज्वेलरी गायब हैं. तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रेम नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई ज्वेलरी लेकर दो महिलाएं इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास पुरानी रेलवे लाइनों के पास देखी गई हैं. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां छापा मारा और 20 वर्षीय तुलसी एवं 21 वर्षीय शिवानी उर्फ श्याम माला को गिरफ्तार कर लिया.
क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दोनों छात्राओं के पास से छह अंगूठियां, एक हार (नेकलेस), एक मंगलसूत्र, एक 'ओम' लॉकेट, एक 'झाला' (पारंपरिक ज्वेलरी) और एक सोने की चेन शामिल है. बरामद सोने का कुल वजन लगभग आठ तोला है, जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये हैं.
कॉलेज छात्राएं निकलीं चोर
पुलिस जांच में सामने आया कि तुलसी और शिवानी बरेली के शीसगढ़ इलाके की रहने वाली हैं और बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं. चोरी का मकसद अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि वे आर्थिक तंगी के कारण इस वारदात में शामिल हुईं. प्रेम नगर थाना प्रभारी अशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया.