उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाइवे पर ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के हैं. मृतक परिवार दतिया के मां पीताम्बरा पीठ से दर्शन कर लौट रहा था.
हाइवे पर इर्टिगा कार झांसी से कानपुर की ओर जा रही थी. कार जब झांसी जिले में चिरगांव के करगुवां गांव के पास पहुंची तभी अचाकन कार का टायर फट गया. टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा की ओर जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
कार में चार लोग सवार थे जिनकी वहीं मौत हो गई जबकि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. हादसे की खबर मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट के मुताबिक कार में तीन महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे. इस हादसे को लेकर कानपुर देहात के एसपी गोपी नाथ सोनी ने कहा कि एक कार झांसी से कानपुर की तरफ जा रही थी जिसमें 6 लोग सवार थे.
उन्होंने कहा, टायर फटने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कानपुर से झांसी की तरफ आ रहे ट्रक से टकरा गई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.