scorecardresearch
 

बिजनौर के गैंग ने किया था कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप, 100 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद पुलिस ने की पहचान

कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप करने का कनेक्शन बिजनौर से जुड़ा हुआ है. सुनील को किडनैप करने वाले दोनों किडनैपर बिजनौर के रहने वाले हैं, जिनकी तलाश में बीती रात मेरठ पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और छह साथियों को अपने साथ लेकर गई है.

Advertisement
X
बिजनौर के गैंग ने किया था सुनील पाल को किडनैप
बिजनौर के गैंग ने किया था सुनील पाल को किडनैप

मेरठ में दो दिसंबर को इवेंट के नाम पर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे कॉमेडियन सुनील पाल के साथ किडनैपिंग की घटना का कनेक्शन बिजनौर से जुड़ा हुआ है. सुनील पाल को किडनैप करने वाले दोनों युवक लवी और अर्जुन कर्णवाल बिजनौर शहर के रहने वाले हैं. मेरठ पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने और ज्वेलर्स के यहां से खरीदारी के दौरान उनकी वीडियो अपने कब्जे में लेने के बाद उनकी पहचान की है. 

Advertisement

सोमवार देर रात मेरठ पुलिस की टीम बिजनौर पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान दोनों के फोटो दिखाकर स्थानीय पुलिस से पहचान कराई गई, जिनकी पहचान रवि और अर्जुन के रूप में हुई है. पुलिस ने बिजनौर से करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया, जिनको अपने साथ मेरठ ले गई है. ये युवक लवी और अर्जुन के साथी बताए जा रहे हैं, लेकिन बिजनौर पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही कि हिरासत में लिए गए युवकों में लवी और अर्जुन भी शामिल है या नहीं. हालांकि इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक बिजनौर शहर के ही रहने वाले हैं. इस मामले पर पुलिस ने मौखिक रूप से पुलिस की देर रात मेरठ की पुलिस के छापेमारी करने और कुछ लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है, लेकिन ऑन कैमरा पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है. फिलहाल इस घटना के बाद बिजनौर पुलिस भी इन दोनों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. 

Advertisement

2 दिसंबर को हुआ था कॉमेडियन का अपहरण

बता दें कि 2 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल को उसे समय मेरठ में किडनैप कर लिया था, जब वह हरिद्वार में एक इवेंट में भाग लेने के लिए मुंबई से फ्लाइट के द्वारा दिल्ली आए थे और दिल्ली से इवेंट मैनेजर द्वारा भेजी गई कार से वह मेरठ होते हुए हरिद्वार जा रहे थे. इस दौरान वह मेरठ में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे जहां पर तीन लोग उनके पास आए और उन्होंने खुद को सुनील पाल का फैन बताते हुए उनसे बातचीत शुरू कर दी और इस दौरान बताया कि उन्होंने एक नई कर खरीदी है देखिए अंदर से कितनी लग्जरी है और वह अंदर से कार दिखाने के बहाने सुनील पाल को कार के अंदर ले गए और वहां पर उनको गाड़ी में बंद किडनैप कर लिया.  

क्या सुनील पाल से ली गई फिरौती से बदमाशों ने खरीदी थी ज्वैलरी? मेरठ के दो सर्राफ कारोबारियों के खाते फ्रीज

करीब चार घंटे तक मेरठ की सड़कों पर घुमाया

करीब चार घंटे तक उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें कार में ही मेरठ में घुमाते रहे. इस दौरान उन्होंने सुनील पाल से फिरौती भी मांगी और फिरौती के लिए अपने घर पर फोन करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन सुनील पाल ने घर पर परिजनों के घबराने की बात कहकर फोन नहीं किया और अपने दोस्तों से रकम मंगाकर देने की बात की. इसके बाद दोनों बदमाशों ने मेरठ के बेगम पुल पर आकाश गंगा ज्वेलर्स से चार लाख और जवाहर क्वार्टर क्षेत्र में अक्षित ज्वेलर्स के यहां से 2:15 लख रुपए के जेवरात खरीदे और उनके बिल भी कॉमेडियन सुनील पाल के नाम पर ही बनवाए गए और सुनील पाल का ही आधार और पैन कार्ड की कॉपी यहां पर जमा की गई और सुनील पाल के मोबाइल से ही ज्वेलर्स को ऑनलाइन भुगतान भी किया गया. इसके बाद यह दोनों बदमाश सुनील पाल को मेरठ में छोड़कर फरार हो गए. 

Advertisement

मेरठ से मुंबई पहुंचकर दी थी सुनील ने जानकारी

मेरठ से वापस मुंबई पहुंचे सुनील पाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथ मेरठ में हुई किडनैपिंग की हुई घटना की जानकारी पुलिस और अपने फैंस को दी. इसके बाद मेरठ पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए किडनैपर्स की तलाश शुरू की. मेरठ के 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने दोनों किडनैपर्स की पहचान कर ली है और बीती रात उनकी तलाश में बिजनौर के कई स्थानों पर स्थानीय पुलिस को लेकर छापेमारी की और इस दौरान आधा दर्जन युवकों को उठाकर मेरठ पुलिस अपने साथ ले गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement