उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने पुलिस को बताया उनका बेटा लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था. घर पर वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा भी करता था.
मृतक रवि के पिता उमेश चंद ने बताया कि उनका बेटा फौज में भर्ती होना चाहता था. जिसके लिए वह लंबे समय से तैयारी भी कर रहा था. कई बार टेस्ट भी दे चुका था पर उसका भी सलेक्शन नहीं हो सका. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में आ गया. गुरुवार शाम गाजियाबाद से लौटा और घर में सबसे लड़ने लगा. सभी को घर से बाहर निकाल दिया था. हमें लगा कि कुछ देर बाद उसका गुस्सा शांत हो जाएगा.
काफी देर जब उसने आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो हमें कुछ अनहोनी की आशंका हुई. किसी तरह से हम घर के अंदर दाखिल हुए और देखा कि वो फांसी के फंदे लटका हुआ है. यह नजारा देखकर हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई. तुरंत ही हमने पुलिस को सूचना दी और उसके शव को नीचे उतारा.
इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, आस-पड़ोस के लोग भी हैरान हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.