उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शराबी युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. खुदकुशी से पहले युवक ने दिल्ली में रह रहे अपने साले को वीडियो कॉल कर दिखाया कि वह ट्रेन की पटरी पर मरने के लिए लेटा है. जीजा को ऐसे पटरी पर लेटा देख साले के होश उड़ गए और उसने अपने जीजा को बचाने के लिए कई रिश्तेदारों को फोन किए. पर वह अपने जीजा को नहीं बचा पाया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के सिसोलर गांव का रहने वाला 35 वर्षीय अनिल अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली के अलीगंज में किराए में रहता था. वह मजदूरी कर अपना परिवार को पालता था. सोमवार शाम उसने झांसी प्रयागराज रेलवे लाइन में इंटरसिटी एक्सप्रेस से लेटकर अपनी जान दी.
शराब के नशे में ट्रेन से कटकर शख्स ने की खुदकुशी
मृतक के साले अजय कुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. सोमवार शाम वह ठेकेदार के पास गया और बेटी के इलाज के लिए पैसा मांगे. ठेकेदार ने उसे 200 रुपये दिए, जिसके बाद उसने शराब पी और रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. फिर दिल्ली में रह रहे साले मिथुन को फोन पर वीडियो कॉल की. ट्रेन की पटरी को देखकर मिथुन ने कारण पूछा और तुरंत ही वहां से हटने के लिए कहा. लेकिन वो नहीं माना इतनी देर में ट्रेन आ गई.
सुसाइड करने से पहले मृतक के साले को वीडियो कॉल की
साले अजय कुमार ने बताया कि मृतक के चार बेटे और एक बेटी है. जीजा पहले दिल्ली के रहकर मजदूरी करते थे, जून माह में साली की शादी में आए थे, घटना के बाद परिजनों के हाल बेहाल है, पत्नी बेसुध हालत में है. एसपी ऑफिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर के सिसोलर गांव के रहने वाले अनिल उम्र 35 वर्ष ने शराब के नशे में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जांच करके की जा रही है.