scorecardresearch
 

UP: मुरादाबाद में डॉक्टर से लूट का पर्दाफाश, कंपाउंडर ही निकला मास्टरमाइंड

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने डॉक्टर के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है. इस लूटकांड में डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाला कंपाउंडर ही मास्टरमाइंड निकला. टोल प्लाजा के पास बंदूक के बल पर बदमाशों ने डॉक्टर से 80 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था.

Advertisement
X
लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने डॉक्टर से हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाला उसका कंपाउंडर ही था. 

Advertisement

दरअसल 18 जून को मुरादाबाद में डॉक्टर लक्ष्मण के साथ लूट की घटना हुई थी. टोल प्लाजा के पास इनोवा गाड़ी से आए बदमाशों ने डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर तमंचे के बल पर उनसे 80 हजार रुपये लूट लिए थे. बदमाश डॉक्टर का फोन भी अपने साथ ले गए थे.

डॉक्टर से लूट की वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद टीम गठित करते हुए घटना को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपियों नाजिम, मुजेब जहांगीर,अनस को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इन आरोपियों से इनोवा गाड़ी, दो देसी तमंचे, 4 जिंदा कारतूस,और 40 हजार रुपये नकद बरामद किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस लूट को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड डॉक्टर के यहां काम करने वाला कंपाउंडर नाजिम था. उसने एलएलबी के स्टूडेंट को अपनी गैंग में शामिल करके इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. 

Advertisement

कंपाउंडर ही निकला मास्टरमाइंड

वहीं इस घटना को लेकर एसपी (देहात) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी नाजिम था जो डॉक्टर के यहां 15- 20 दिन से कंपाउंडर की नौकरी कर रहा था. हर दिन वो डॉक्टरों के कैश पैसों को लेकर जाता था जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों के साथ लूट की योजना बनाई.

छात्रों के साथ मिलकर लूट को दिया अंजाम

संदीप कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले छात्र है जिनमें कुछ बीबीए कर रहे हैं जबकि कुछ एलएलबी और डिप्लोमा भी कर रहे हैं. वहीं अनस नाम के आरोपी ने बताया कि उसने इस घटना को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसके पिता की दो बीवियां हैं और वह उसे जरूरत के हिसाब से पैसे नहीं देते थे.

 

Advertisement
Advertisement