उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने डॉक्टर से हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाला उसका कंपाउंडर ही था.
दरअसल 18 जून को मुरादाबाद में डॉक्टर लक्ष्मण के साथ लूट की घटना हुई थी. टोल प्लाजा के पास इनोवा गाड़ी से आए बदमाशों ने डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर तमंचे के बल पर उनसे 80 हजार रुपये लूट लिए थे. बदमाश डॉक्टर का फोन भी अपने साथ ले गए थे.
डॉक्टर से लूट की वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद टीम गठित करते हुए घटना को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपियों नाजिम, मुजेब जहांगीर,अनस को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इन आरोपियों से इनोवा गाड़ी, दो देसी तमंचे, 4 जिंदा कारतूस,और 40 हजार रुपये नकद बरामद किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस लूट को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड डॉक्टर के यहां काम करने वाला कंपाउंडर नाजिम था. उसने एलएलबी के स्टूडेंट को अपनी गैंग में शामिल करके इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.
कंपाउंडर ही निकला मास्टरमाइंड
वहीं इस घटना को लेकर एसपी (देहात) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी नाजिम था जो डॉक्टर के यहां 15- 20 दिन से कंपाउंडर की नौकरी कर रहा था. हर दिन वो डॉक्टरों के कैश पैसों को लेकर जाता था जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों के साथ लूट की योजना बनाई.
छात्रों के साथ मिलकर लूट को दिया अंजाम
संदीप कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले छात्र है जिनमें कुछ बीबीए कर रहे हैं जबकि कुछ एलएलबी और डिप्लोमा भी कर रहे हैं. वहीं अनस नाम के आरोपी ने बताया कि उसने इस घटना को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसके पिता की दो बीवियां हैं और वह उसे जरूरत के हिसाब से पैसे नहीं देते थे.