scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के समर में कूदे यूपी के 13 विधायक और चार MLC, जानिए सभी का हाल

उत्तर प्रदेश में कुल 13 विधायकों और 4 एमएलसी ने चुनाव लड़ा था. इसमें से 9 लोगों ने जीत दर्ज की है. वे अब सांसद बनने जा रहे हैं. ऐसे में खाली हुई इन सीटों पर उपचुनाव होंगे. जिसके चलते जल्द ही यूपी में एक बार फिर से सियासी समर देखने को मिलेगा. 

Advertisement
X
यूपो के वो नेता जो लड़े लोकसभा चुनाव
यूपो के वो नेता जो लड़े लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 13 विधायकों और 4 एमएलसी ने चुनाव लड़ा था. इसमें से 9 लोगों ने जीत दर्ज की है. वे अब सांसद बनने जा रहे हैं. ऐसे में खाली हुई इन सीटों पर उपचुनाव होंगे. जिसके चलते जल्द ही यूपी में एक बार फिर से सियासी समर देखने को मिलेगा. 

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 17 माननीयों में तीन एमएलसी और पांच विधायकों का हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव आयोग के अनुसार, समाजवादी पार्टी (सपा) ने 80 लोकसभा सीटों में से 37 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने छह सीटें जीतीं. 

भाजपा ने 33 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और अपना दल (सोनेलाल) ने क्रमशः दो और एक सीट जीती. वहीं, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने एक निर्वाचन क्षेत्र (नगीना) में जीत हासिल की है. 

यूपी में लोकसभा चुनाव हारने वाले मौजूदा विधायकों की संख्या पांच है, जबकि विजयी होने वाले एकमात्र एमएलसी यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद हैं, जिन्होंने पीलीभीत लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1,64,935 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है. 

यूपी के अन्य मंत्री जो जीत हासिल करने में सफल रहे, वे हाथरस (एससी) सीट से राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान 'बाल्मीकि' हैं, जिन्होंने 2,47,318 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. ​​'बाल्मीकि' अलीगढ़ जिले के खैर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.  

Advertisement

यूपी के अन्य मंत्री जो लोकसभा चुनाव हार गए हैं, वे हैं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, जो रायबरेली लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 3,90,030 मतों के अंतर से हार गए. दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी हैं. 

लोकसभा चुनाव हारने वाले यूपी के अन्य एमएलसी हैं श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, जो सपा के राम शिरोमणि वर्मा से 76,673 वोटों से हार गए और बसपा के भीमराव अंबेडकर, जो हरदोई (एससी) सीट से भाजपा के जय प्रकाश से हार गए.

वहीं, यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, जो मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, मैनपुरी संसदीय क्षेत्र की मौजूदा सांसद सपा की डिंपल यादव से 2,21,639 वोटों के अंतर से हार गए. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जो मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं, ने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के सुब्रत पाठक को 1,70,922 वोटों के अंतर से हराया. 

अपनी-अपनी सीटों से जीत हासिल करने वाले अन्य सपा विधायकों में मुरादाबाद के कुंदरकी से जियाउर रहमान शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी को संभल लोकसभा सीट बरकरार रखने में मदद की. उन्होंने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी परमेश्वर लाल सैनी को 1,21,494 वोटों से हराया. 

इसी तरह अंबेडकरनगर के कटेहरी से विधायक और वरिष्ठ सपा नेता लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर 1,37,247 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भाजपा के रितेश पांडेय को हराया. 

Advertisement

महाराजगंज जिले के फरेंदा से कांग्रेस विधायक और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी से 35,451 मतों से हार गए. 

अपनी-अपनी लोकसभा सीटों से जीतने वाले अन्य भाजपा विधायकों में प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट पर 4,332 मतों से जीत दर्ज करने वाले फूलपुर के भाजपा विधायक प्रवीण पटेल शामिल हैं. 

इसी तरह गाजियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अतुल गर्ग ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 3,36,965 मतों से जीत दर्ज की. वहीं, निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद ने भाजपा के टिकट पर भदोही लोकसभा सीट पर 44,072 मतों से जीत दर्ज की. बिंद मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से विधायक हैं. 

मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से रालोद विधायक चंदन चौहान ने बिजनौर लोकसभा सीट 37,508 मतों से जीती, बिजनौर जिले के नहटौर से भाजपा विधायक ओम कुमार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर से 1,51,473 मतों से हारे. 

इसी तरह मिर्जापुर जिले के छानबे से अपना दल (सोनेलाल) की विधायक रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज (एससी) सीट से सपा के छोटेलाल से 1,29,234 मतों से हार गईं. रालोद और अपना दल (सोनेलाल) भाजपा के गठबंधन सहयोगी हैं. 

लखनऊ मध्य से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ​​लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 1,35,159 मतों से हार गए. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए विधानसभा उपचुनावों में भाजपा ने लखनऊ पूर्व और ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि सपा ने गैंसरी और दुद्धी (एसटी) विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement