scorecardresearch
 

लग्जरी कार और नशे का कारोबार... तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस भी हैरान

बांदा में पुलिस ने नशे की खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर लग्जरी गाड़ियों की डिग्गी में रखकर नशे की खेप लेकर जा रहे थे. तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस भी चकरा गई. तस्कर बांदा समेत आसपास के कई जिलों में इसे बेचते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर.

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है. साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं. इनके कब्जे से करीब 40 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस इनकी अवैध संपत्तियों की जांच कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, उड़ीसा से बिहार के रास्ते लग्जरी कार से तस्कर गाड़ी की डिग्गी में बैग में रखकर गांजा बांदा लाया गया था. जिसे आसपास के जिलों में बेचने की योजना बनाई जा रही थी. इसी बीच पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर ली और मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

40 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपये कीमत का गांजा, 2 लग्जरी कार, मोबाइल समेत नगदी बरामद हुई है. तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस भी चकरा गई. तस्कर उड़ीसा से लेकर बांदा सहित आसपास के जिले हमीरपुर, महोबा, पन्ना, छत्तरपुर सहित कई अन्य जगह इसी बेचते थे. तीन आरोपियों में से एक छत्तीसगढ़ और दो चित्रकूट के रहने वाले हैं. 

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 80 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख से ज्यादा है. पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तस्कर उड़ीसा से बिहार के रास्ते यूपी गांजा लाए थे और आसपास के जिलों में बेचने की तैयारी कर रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement