scorecardresearch
 

गाजीपुर: बहाने से पति को चॉकलेट लेने भेजा, फिर घात लगाए प्रेमी के शूटरों ने मार दी गोली

गाजीपुर में 29 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य अभियुक्त महिला का प्रेमी वीरू अभी भी फरार है. महिला का शादी से पहले से ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से उसका पति से विवाद रहता था.

Advertisement
X
हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 29 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक स्वत्रंत भारती और कंचन गिरि की शादी मार्च 2023 में हुई थी.

Advertisement

शादी के बाद से ही दोनों के संबंध अच्छे नहीं थे. क्योंकि कंचन का शादी से पहले ही वीरू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद रहता था. बताया जा रहा है कि मार्च में परिजनों के दबाव में कंचन की शादी स्वतंत्र भारती से हुई थी.

प्रेमी से कराई थी पति की हत्या

पति को रास्ते से हटाने के लिए कंचन ने प्रेमी वीरू के साथ मिलकर योजना बनाई. स्वतंत्र भारती 29 सिंतबर की शाम अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर के लिए निकला. रास्ते में ही पत्नी का फोन आया और उसने अपने दोस्त वीरू पास रखी चॉकलेट लाने के लिए कहा. साजिश के तहत पहले ही घात लगाए बैठे वीरू ने अपने दो साथी गोविंद यादव और गामा बिंद के मिलकर उसे गोली मारी दी और फरार हो गए. 

Advertisement

इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने मृतक की पत्नी कंचन के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने शुरू की तो कुछ हैरान कर देने वाली बातें पता चलीं. इसके बाद कंचन को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई और कंचन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोविंद यादव और गामा बिंद को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य अभियुक्त कंचन का प्रेमी वीरू अभी भी फरार है. 

पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्र भारती और कंचन गिरि की शादी मार्च 2023 में हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे और इस दौरान पत्नी का अपने आशिक से प्रेम संबंध भी चालू था और वह अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.

इसी दौरान 29 सितंबर की शाम स्वतंत्र भारती अपनी मोबाइल की दुकान कर घर की तरफ जा रहा था. रास्ते में पत्नी का फोन आया और चॉकलेट लाने को कहा. जहां पर पहले से ही आशिक और शूटर स्वतंत्र का इंतजार कर रहे थे.  आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल होंडा शाइन बाइक नंबर यूपी 61 बीबी 2168 व तमंचे के साथ गोली बरामद भी बरामद की है. तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement