scorecardresearch
 

'मुझे मारने की साजिश रची गई', भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पार्टी के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी 'कलश यात्रा' में बाधा डालकर महिलाओं पर लाठीचार्ज किया.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर (फाइल फोटो)

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पार्टी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई थी और धार्मिक यात्रा के दौरान उनकी हत्या की साजिश थी.

Advertisement

गुर्जर ने 27 मार्च को यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को भेजे गए अपने जवाब में कहा कि एक आईपीएस अधिकारी ने पहले ही उन्हें जानकारी दी थी कि स्थानीय पुलिस उनकी 'कलश यात्रा' में बाधा डालेगी. यह यात्रा राम कथा से पहले आयोजित की गई थी.

उन्होंने कहा, 'करीब 11,000 महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल थीं, लेकिन पुलिस ने यह कहकर रोक दिया कि अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस ने मेरे साथ बदसलूकी की और मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग घायल हो गए.'

'पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया'
गुर्जर का दावा है कि उन्होंने प्रशासन से यात्रा की अनुमति ली थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जो उपवास रखकर नंगे पैर चल रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने तीन मुस्लिम लड़कों के साथ मिलकर साजिश रची थी, ताकि पत्थरबाजी कर सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा सके और फिर इसे बहाना बनाकर पुलिस उन पर गोली चला सके.

Advertisement

गुर्जर ने कहा, 'एक आईपीएस अधिकारी ने पहले ही मुझे बताया था कि पुलिस कलश यात्रा में बाधा डालेगी और मुझ पर लाठीचार्ज किया जाएगा. यहां तक कि मुझे गोली भी मारी जा सकती थी.'

'पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई'
जब गुर्जर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर राम कथा कराना अनुशासनहीनता है, तो इस पर रोक लगाने का आदेश दिया जाए, फिर मैं इस पर विचार करूंगा. अब तक महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई है, मुझे विश्वास है कि पार्टी इस पर जरूर विचार करेगी.'

गौरतलब है कि 23 मार्च को यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया कि वह सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है.

इससे पहले 21 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुर्जर ने यूपी सरकार को 'अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार' बताया था और आरोप लगाया था कि अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारी अयोध्या में जमीन हड़प रहे हैं.

PTI से इनपुट के साथ

Live TV

Advertisement
Advertisement