scorecardresearch
 

हरदोई में सिपाही पांच दिन से लापता, सीनियर पर लगाया था घूसखोरी का आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सिपाही पांच दिन से लापता है. परिजनों ने एसपी से रो-रोकर उसकी तलाश करने की गुहार लगाई है. लापता सिपाही ने डायल 100 प्रभारी समेत दो लोगों पर रुपए मांगने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. पुलिस के मुताबिक, एक दरोगा की पिस्टल चोरी के मामले में संदिग्ध भूमिका के चलते वह गायब हुआ है.

Advertisement
X
पुलिस आफिस में रोते लापता सिपाही के माता-पिता. 
पुलिस आफिस में रोते लापता सिपाही के माता-पिता. 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लापता लोगों की तलाश करने वाली पुलिस अपने ही सिपाही की खोजबीन में जुटी हुई है. दरअसल, पीआरबी में तैनात सिपाही राहुल गौतम पिछले 5 दिन से लापता है. सिपाही को खोजने के लिए उसके परिवार वालों ने एसपी से रो-रोकर गुहार लगाई है. परिवार वालों के मुताबिक, कुछ दिन पहले उनके बेटे ने डायल 100 प्रभारी और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर 50 हजार रुपए की मांग करने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसी के चलते डायल 100 के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी है.

Advertisement

वहीं, पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले पुलिस क्लब से एक दरोगा का सरकारी पिस्टल चोरी हुई थी. इस मामले में सिपाही की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी. पुलिस ने दरोगा का चोरी गया पिस्टल भी बरामद किया था. पिस्टल चोरी के मामले में सिपाही की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान सिपाही लापता हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मामलों की एक साथ सुनवाई का रास्ता साफ, मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज

एसपी ऑफिस पहुंचे सिपाही के माता-पिता 

संभल जिले के बहजोई थाने के बहजोई देहात के रहने वाले ज्ञान प्रकाश और उनकी पत्नी हरदोई के एसपी ऑफिस में पहुंचे. दंपति का आरोप है कि उनका पुत्र राहुल गौतम हरदोई जिले में पीआरबी 112 नंबर में तैनात है. वह पिछले 14 मार्च से हरदोई से अपना मोबाइल अपने कमरे में छोड़कर लापता है. 

Advertisement

दंपति का आरोप है कि उनके बेटे ने कुछ दिन पहले डायल 100 के प्रभारी दिनेश कुमार यादव और कांस्टेबल सुरेश सबलोक पर 50 हजार रुपए मांगने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वायरल वीडियो के मुताबिक, सिपाही ने इन दोनों पुलिस कर्मियों पर रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा हत्या करने की धमकी दी थी. इस मामले की जांच चल रही थी. 

एसआई की पिस्टल चोरी के मामले में संदिग्ध थी भूमिका

वहीं, पुलिस के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले पुलिस क्लब से एक पुलिस के उप निरीक्षक की पिस्टल उनके बक्से का ताला तोड़कर चोरी की गई थी. इस मामले में उपनिरीक्षक को निलंबित करके अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में सरकारी पिस्टल चोरी का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की विवेचना के दौरान पिस्टल चोरी की घटना में सिपाही की भूमिका संदिग्ध लगी थी.

हालांकि, पुलिस ने चोरी गए पिस्टल को बरामद कर लिया था. मगर, इसके बाद से सिपाही की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इसके चलते सिपाही लापता हो गया. सिपाही की तलाश में तमाम सीसीटीवी फुटेज खगाले गए हैं, जिनमें इस सिपाही को ट्रेन पर बैठकर जाते हुए देखा गया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

आखिरी बार ट्रेन में बैठते हुए देखा गया था सिपाही 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई नृपेंद्र ने बताया कि कांस्टेबल राहुल गौतम 19 बैच का सिपाही है. वह बिना बताए अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर हो गए थे. इसी क्रम में थाना कोतवाली शहर में एक सरकारी पिस्टल चोरी हुई थी, जिसका मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमें राहुल की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. कोतवाली शहर में उक्त क्रम में एक टीम गठित की गई थी, जिसमें सीसीटीवी के माध्यम से चीज चेक की जा रही थीं. उसी क्रम में यह देखा गया कि उपरोक्त सिपाही है यह रेलवे हरदोई में देखा गया. उसके बाद वह जम्मूतवी एक्सप्रेस से बैठकर कहीं निकल गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में जांच एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement