scorecardresearch
 

मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ, 17 जनवरी को अगली सुनवाई

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आस-पास पांच एकड़ जमीन को कॉरिडोर के लिए चिह्नित की जाएगी. इसके लिए जिला अधिकारी ने आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है. पूरी जांच के बाद यह टीम अपनी रिपोर्ट को डीएम को सौंपेगी.

Advertisement
X
बांके बिहारी मंदिर ( Video Grab).
बांके बिहारी मंदिर ( Video Grab).

मथुरा के वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आस-पास पांच एकड़ जमीन को कॉरिडोर के लिए चिह्नित की जाएगी. इसके लिए जिला अधिकारी ने आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है. 

Advertisement

इस आठ सदस्यीय कमेटी में नगर आयुक्त के अलावा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव, एडीएम फाइनेंस, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं.

इस टीम का काम बांके बिहारी मंदिर के आस-पास मौजूद पांच एकड़ एरिया में चारों ओर अधिग्रहण किए जाने वाली गलियों में दुकानों और मकानों को चिह्नित करना. साथ ही यहां विकसित की जाने वाली सुविधाओं का प्लान भी पेश करेगी. पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट को डीएम को सौंपेगी.

हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

17 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यह डीएम टीम की दी गई रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. वहीं, जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को मीटिंग कर बांके बिहारी मंदिर के आसपास कॉरिडोर बनने वाले रास्तों की नाप लेंगे.

इसमें मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त, एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी, सीओ सदर सहित अन्य अधिकारियों ने मार्गों को देखा और निरीक्षण भी किया है.

Advertisement
Advertisement