
संभल में हिंसा के बाद नई पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सत्यव्रत चौकी के बाद अब मंगलवार को दीपा सराय में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नई पुलिस चौकी की आधारशिला रखी गई. चौकी की आधारशिला मुस्लिम बच्ची द्वारा रखी गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया, 'दीपा सराय में पुलिस चौकी का आज शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है. चौकी का निर्माण तेजी से किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी.'
'बच्ची ने रखी चौकी की आधारशिला'
एएसपी ने कहा कि चौकी की आधारशिला एक छोटी लड़की ने रखी जो महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. नई चौकी तीन मंजिला होगी, जिसमें एक नियंत्रण कक्ष भी होगा.
अधिकारी ने कहा, 'इससे पुलिस को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.'
'आज मेरा रोजा है'
पुलिस चौकी की नींव की ईंट रखने वाली इनाया ने कहा, "मैं नखासा में रहती हूं और मैंने नई पुलिस चौकी के लिए पहली ईंट रखी. मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वहां बहुत से लोग मौजूद थे. मुझे 50 रुपये की दक्षिणा भी मिली. पुलिस चौकी क्रिमिनलों को पकड़ने और बुरे लोगों को सुधारने के लिए बनती है. आज रोज़ा रखा है. मैंने बड़े होकर डीएम बनना चाहती हूं.'
पिछले साल 24 नवंबर को मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान संभल के कोट गर्वी इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. हिंसा में शामिल कई लोग दीपा सराय इलाके के थे. दीपा सराय सांसद बर्क और हिंसा के मास्टरमांइड गैंगस्टर शारिक साठा का गढ है.