उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक से शादी का झांसा देकर मैरिज ब्यूरो वाली युवती ने 50 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और युवक के पैसे वापस कराए. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अपनी निजी जानकारी या रुपये किसी के झांसे में आकर न दें. वरना आपका नुकसान हो सकता है.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला युवक ने 7 जनवरी को एक अखबार में मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन देखा. इसके बाद उसने दिए गए नंबर से एक लड़की से सम्पर्क किया. पिर लड़की से बाकायदा बातचीत होने लगी. अचानक लड़की ने 18 जनवरी को फोन कर बताया कि उसकी मां बीमार हो गई है. इसके इलाज के लिए 50 हजार की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Shaadi.com के जरिए ठगी, लड़की की मां बोली- आरोपी ने खुद को बताया जज का बेटा
युवती ने रची सुसाइड की साजिश
लड़की ने वादा किया कि वह जल्द रुपये लौटा देगी. इसके बाद पीड़ित ने विश्वास में आकर लड़की को रुपये ट्रांसफर कर दिया. 23 जनवरी को युवक ने पैसे वापस करने के लिए फोन किया, तो उसको जो जवाब मिला वो हैरान कर देने वाला था. जवाब यह मिला कि लड़की ने सुसाइड कर लिया है. इसके बाद पीड़ित युवक के होश उड़ गए और युवक को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया.
पुलिस ने सर्विलांस के जरिए युवती की तलाश
फिर उसने पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए युवती की तलाश की और हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिर पुलिस ने शख्स के 50 हजार रुपये वापस कराए. इस पर पीड़ित युवक ने पुलिस का धन्यवाद किया.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जनवरी में युवक के साथ 50 हजार की ठगी हुई थी. युवक से मैरिज ब्यूरो के नाम से एक युवती ने गलत तरीके से फ्रॉड किया था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम एक्टिव हुई. लड़की की पहचान कर उससे पीड़ित को रुपये वापस कराए हैं. हमारी सभी जनपद वासियों से अपील है कि किसी के झांसे में न आएं. किसी को अपनी निजी जानकारी न शेयर करें, वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपका नुकसान भी हो सकता है. फ्रॉड होने पर तत्काल स्थानीय थाना में सूचना दे. जरूरी कार्रवाई की जाएगी.