मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े में हिंसा भड़क उठी. आरोप है कि पति आसिफ, जो श्याम नगर का निवासी है अपनी पत्नी से मिलने आया था. उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही है. पत्नी के भाई जुबैर ने बताया कि आसिफ के दूसरी महिला, रुही, के साथ नाजायज संबंध होने की वजह से पति-पत्नी के बीच तनाव था. इसी के चलते उनकी बहन मायके में रह रही थी.
जानकारी के मुताबिक थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की न्यू मदीना कॉलोनी में रहने वाली निशा का निकाह चार साल पहले श्यामनगर निवासी आसिफ से हुआ था, इनके दो बच्चे भी हैं. निशा को पता चला आसिफ के किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा है, इसी बात को लेकर कुछ समय से दोनों में अनबन चल रही थी. 15 दिन पहले इसी बात को लेकर आसिफ और निशा में काफी झगड़ा हुआ और निशा मायके लौट गई.
पति-पत्नी के विवाद में हुई फायरिंग
आरोप है कि गुरुवार रात आसिफ और उसके परिजन घर के बाहर आए और फायरिंग कर दी. साथ ही आसिफ ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसपी सिटी ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है, जिसमें आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है और जांच जारी है. ससुराल पक्ष द्वारा किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.