दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में नमाज पढ़ने को लेकर वहां रहने वाले दो संप्रदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पुलिस ने वहां फोर्स की तैनाती कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज 2 सोसाइटी में सोमवार शाम करीब 8.30 बजे उस समय विवाद हो गया, जब सोसाइटी में दूसरे संप्रदाय के 30-40 लोग सोसायटी के कमर्शियल मार्केट के ऊपर तीसरी मंजिल पर एक खाली कमरे में नमाज अदा कर रहे थे.
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर स्थानीय बिसरख थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा कि हमें सोसाइटी के लोगों के नमाज पढ़ने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमें इस बात पर आपत्ति है कि दूसरे सोसाइटी के 6-7 अन्य लोग यहां नमाज अदा करने आ रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोसाइटी के लोगों के आपत्ति जताए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद फैसला किया है कि उस जगह पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने कहा कि मौके पर शांति और व्यवस्था बनी हुई है, घटना को लेकर एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि वहां कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं है. मामला सुलझा लिया गया है और पुलिस की तैनाती एहतियाती कदम का हिस्सा है.'