रामपुर जिले की शाहबाद तहसील के सैफनी कस्बे में धर्मांतरण और खतना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक व्यक्ति ने अपने भतीजे के धर्मांतरण और खतना कराने की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, बच्चों के पिता ने एक वीडियो जारी कर इन आरोपों को निराधार बताया है.
पीड़ित बच्चे के चाचा सोमपाल ने बताया कि उनके भतीजे का खतना कराया गया है, लेकिन अब बच्चे का पिता इस बात से इनकार कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर उसने कुछ गलत नहीं किया तो पुलिस के सामने आकर अपना बयान दे और बच्चों को दिखाए. अगर वह निर्दोष है, तो भाग क्यों रहा है.
धर्मांतरण और खतना को लेकर हुआ विवाद
रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके भतीजे का धर्मांतरण और खतना कराया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, उसने एक वीडियो जारी कर धर्मांतरण के आरोपों को नकारा है. फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों की तलाश कर रही है, जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा. फिलहाल, दोनों पक्षों को जल्द ही बयान देने के लिए बुलाया जाएगा.