सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस, कानून व्यवस्था, विकास कार्यों CM Helpline और I.G.R.S में आई शिकायतों के समाधान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने क्रिसमस पर्व को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की.
धर्मांतरण की घटनाएं न होने पाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि प्रदेश में क्रिसमस का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में हो. इसके साथ ही धर्मांतरण की घटनाएं न होने पाएं, इसको लेकर अधिकारी अलर्ट रहें. सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए सभी इंतजाम परख लें. किसी भी स्तर पर कोई कमी मिलने पर बताएं, सरकार हर मदद करेगी.
चालान स्थायी समाधान नहीं
जनसमस्याओं के निस्तारण के मुद्दों पर सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसे प्राथमिकता दें. शिकायतकर्ता को समाधान मिलना चाहिए. ये सरकार की प्राथमिकता है. सीएम ने यातायात व्यवस्था पर अधिकारियों से कहा कि नियमों के पालन के लिए चालान स्थायी समाधान नहीं है. अधिकारी इसके लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का काम करें.
प्रदेश में अवैध शराब नहीं बननी चाहिए
सीएम ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी अवैध शराब नहीं बननी चाहिए. इसके साथ ही अवैध टैक्सी स्टैंड भी नहीं चलने चाहिए. अधिकारियों से कहा कि जहां उनकी तैनाती है, वहीं रात्रि विश्राम करें. सीएम ने कहा कि धर्मस्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर न लगने पाएं, इसके लिए लोगों से संवाद बनाए रखें.
इससे पहले गुरुवार को सीएम ने कोविड प्रबंधन के लिए बनी उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. इसमें उन्होंने कहा था कि ंविभिन्न देशों में पिछले एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है.
दिसंबर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है. 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई. इसी अवधि में 33 लोग कोरोना मुक्त भी हुए.