scorecardresearch
 

कोरोना से खलबली! यूपी में कोविड टेस्ट के दाम तय, जानिए कितने रुपये में होगा RT-PCR टेस्ट

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि दूसरे देशों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है और विदेशों से भी यात्री आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. सभी यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. यदि वे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जाएगा और उन्हें अलग रखा जाएगा.

Advertisement
X
योगी सरकार ने कोविड टेस्ट के दाम तय किए (File Photo)
योगी सरकार ने कोविड टेस्ट के दाम तय किए (File Photo)

चीन में कोरोना विस्फोट की जद में अब दुनिया का बड़ा हिस्सा आ चुका है. भारत में भी नई लहर का खतरा जताया जा रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत में जनवरी के महीने में कोरोना की नई लहर आ सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर भी यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. इस सबके बीच यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसमें प्रदेश में कोरोना टेस्ट के दाम तय किए गए हैं.

Advertisement

दरअसल, योगी सरकार ने प्राइवेट लैब की लूट-खसौट पर रोकथाम की मंशा से टेस्ट के दाम तय किए हैं. जिसके तहत सभी प्राइवेट लैब में एंटीजन टेस्ट कराने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. RT-PCR टेस्ट के लिए 700 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, घर से सैंपल कलेक्ट करने के लिए 900 रुपये चुकाने होंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि दूसरे देशों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है और विदेशों से भी यात्री आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. सभी यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. यदि वे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जाएगा और उन्हें अलग रखा जाएगा. वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल, बस, रेलवे स्टेशन, बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करें.

Advertisement

बता दें कि पिछले दो दिनों में विदेश से भारत आए 6000 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. आंकड़े बताते हैं कि उन 6000 में से अब तक 39 संक्रमित निकले हैं. उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. इस समय देश में BF7 वैरिएंट के 4 मामले सामने आए हैं. ऐसे में जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए समझने का प्रयास रहेगा कि ये वैरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है.

Advertisement
Advertisement