scorecardresearch
 

UP: दंपति ने जमीन के कब्जे के लिए ली भू-समाधि लेने का किया प्रयास, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पतलापुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर एक दंपति ने भू-समाधि लेने का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि उसे allotted जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जा रहा. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे से निकालकर समझाइश दी.

Advertisement
X
 दंपति ने भू-समाधि लेने का प्रयास किया
दंपति ने भू-समाधि लेने का प्रयास किया

देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के पतलापुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपति ने सरकारी जमीन पर कब्जा न मिलने पर भू-समाधि लेने का प्रयास किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजस्व और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला.

Advertisement

पीड़िता गुच्ची देवी का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने चार लोगों को सरकारी जमीन का पट्टा दिया था, जिसमें तीन पट्टीदारों ने कब्जा कर लिया है, लेकिन उन्हें कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है. गुच्ची देवी का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं, यहां तक कि डीएम से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में थक-हार कर वह भू-समाधि लेने पर मजबूर हुईं.

दंपति ने किया भू-समाधि लेने का प्रयास

मौके पर पहुंची एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि महिला गाटा संख्या 28 और 45 पर कब्जा चाहती थीं, जो कि नवीन परती श्रेणी में दर्ज सरकारी भूमि है. वहीं महिला का असली गाटा संख्या 26 है, जिस पर पहले से उनका एक मंजिला मकान भी बना हुआ है.

राजस्व और पुलिस की टीम ने दंपति बाहर निकाला

Advertisement

इस घटना पर एसडीएम ने बताया कि महिला के जिन लोगों पर कब्जे का आरोप है, उनके खिलाफ कोर्ट में बेदखली की कार्रवाई पहले से चल रही है. फिलहाल महिला को समझा दिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement