देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के पतलापुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपति ने सरकारी जमीन पर कब्जा न मिलने पर भू-समाधि लेने का प्रयास किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजस्व और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला.
पीड़िता गुच्ची देवी का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने चार लोगों को सरकारी जमीन का पट्टा दिया था, जिसमें तीन पट्टीदारों ने कब्जा कर लिया है, लेकिन उन्हें कब्जा नहीं करने दिया जा रहा है. गुच्ची देवी का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं, यहां तक कि डीएम से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में थक-हार कर वह भू-समाधि लेने पर मजबूर हुईं.
दंपति ने किया भू-समाधि लेने का प्रयास
मौके पर पहुंची एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि महिला गाटा संख्या 28 और 45 पर कब्जा चाहती थीं, जो कि नवीन परती श्रेणी में दर्ज सरकारी भूमि है. वहीं महिला का असली गाटा संख्या 26 है, जिस पर पहले से उनका एक मंजिला मकान भी बना हुआ है.
राजस्व और पुलिस की टीम ने दंपति बाहर निकाला
इस घटना पर एसडीएम ने बताया कि महिला के जिन लोगों पर कब्जे का आरोप है, उनके खिलाफ कोर्ट में बेदखली की कार्रवाई पहले से चल रही है. फिलहाल महिला को समझा दिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है.