scorecardresearch
 

जयमाल पहनाई... मांग भरी और पहनाया मंगलसूत्र, बांके-बिहारी मंदिर में कपल की शादी का Video वायरल

कपल मंदिर की वीआईपी लाइन में था. इसके संबंध में जब बांके-बिहारी मंदिर के पुजारी नितिन सांवरिया गोस्वामी से बात करने की कोशिश को गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. वहीं, वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है. 

Advertisement
X
बांके बिहारी मंदिर में कपल ने रचाई शादी (Screengrab).
बांके बिहारी मंदिर में कपल ने रचाई शादी (Screengrab).

मथुरा के वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में कपल का एक-दूसरे को वरमाला डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक मंदिर में युवती की मांग भी भरता है और उसे मंगलसूत्र भी पहनाता है. वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है. वीडियो वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के अंदर का बताया जा रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि मंदिर में काफी भीड़ है. लाल रंग की साड़ी पहनी हुई युवती और कुर्ता-पायजामा पहना हुआ युवक एक-दूसरे के सामने खड़े हुए हैं. 

जयमाल पहनाई, मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाया

युवक-युवती एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. युवक युवती की मांग में सिंदूर भरता है और गले में मंगलसूत्र पहनाता है. इसके बाद बांके-बिहारी मंदिर के पुजारी नितिन सांवरिया गोस्वामी यानी की नितिन गोसाई कपल को प्रसाद के रूप में थाल में से कुछ देते भी हैं.

देखें वीडियो...

वीआईपी लाइन में था कपल

बताया गया है कि कपल मंदिर की वीआईपी लाइन में था. इसके संबंध में जब बांके-बिहारी मंदिर के पुजारी नितिन सांवरिया गोस्वामी से बात की गई. उन्होंने बताया की देखिए बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु आते रहते हैं. दिल्ली का रहने वाला 6 माह पहले मंदिर आया था. शादी की पहली सालगिरह थी तो नवदंपति ने ठाकुर जी के सामने एक-दूसरे को वरमाला डाली थी. युवक ने पत्नी के मांग में सिंदूर लगाया और मंगलसूत्र पहनाया था. 

Advertisement

कोई बता रहा गलत, कोई पक्ष में

वहीं, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे मंदिर की परंपराओं के विपरीत बता रहे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि कोई मंदिर में आकर शादी करता है तो इसमें क्या गलत है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement