राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच कड़ाके की ठंड में एक नव विवाहित प्रेमी युगल पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़ा है. यह जोड़ा 900 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. वह बिहार के कटिहार से पैदल चलकर आ रहा है. दोनों अभी यूपी के बलिया पहुंचे हैं. रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है.
दरअसल, कटिहार से चलकर अयोध्या जा रहे रोशन कुमार (24) ने बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि उनका प्रेम विवाह सम्पन्न हो जाएगा तो वो पैदल रामलला के दर्शन करने जाएंगे. हाल ही में उनकी ये मन्नत पूरी हो गई. ऐसे में अब वो और उनकी पत्नी रोशनी अयोध्या धाम के लिए निकल पड़े हैं. दोनों मिलकर 900 किलोमीटर का सफर करेंगे.
रोशन ने कहा- भगवान राम से यही कामना है कि हमारा परिवार सुख-शांति से रहे. देशवासी भी खुश रहें. ठंड के चलते दिक्कत तो हो रही है कि लेकिन मन्नत पूरी होने की खुशी में राम मंदिर जरूर जाएंगे. रास्ते में पब्लिक का काफी सहयोग मिल रहा है. 22 जनवरी के बाद जब भी मौका मिलेगा दर्शन कर लेंगे.
भगवा झंडा और साथ में तिरंगा
रोशन और उनकी पत्नी ने पीठ पर एक-एक बैग टांग रखा है. बैग में भगवान राम का झंडा और तिरंगा लगा हुआ है. साथ में 'कटिहार टू अयोध्या' का बैनर भी है. उन्हें उमीद है कि 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे. इसके बाद जब भी मौका मिलेगा रामलला का दर्शन करेंगे. वो कटिहार से पटना होते हुए बलिया पहुंचे हैं.
रोशनी कुमारी कहती हैं कि हमारी लव मैरिज अरेंज मैरिज में बदलने के लिए प्रभु का धन्यवाद. घरवाले बड़े आराम से मान गए. इसलिए हम दोनों मन्नत के मुताबिक, पैदल अयोध्या जा रहे हैं.
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे होगी. 20 और 21 जनवरी को जनता के लिए दर्शन बंद रहेंगे. राम मंदिर 23 जनवरी से आम जनता के लिए दर्शन के लिए खुला रहेगा.