उत्तर प्रदेश के बांदा में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला से युवक ने पहले लव मैरिज की फिर निकाह. इसके बाद महज 4 महीने बाद दहेज को लेकर तीन तलाक दे दिया.
फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी शौहर समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला चिल्ला थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां की रहने वाली नवविवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने गांव के ही एक युवक के साथ कोर्ट में लव मैरिज की, बाद में 4 सितंबर को निकाह कर लिया. निकाह के बाद पति दहेज को लेकर ताना मारने लगा. पति हमेशा दहेज को लेकर ताना देता था, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. आए दिन मारपीट और गालियां देता था.
ससुर ने मारपीट की और जान से मारने की दी धमकी
इसके बाद उसने ससुराल के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने भी उसके साथ जमकर मारपीट की. फिर बीते दिन पति ने फोन कर 3 बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने शौहर के पिता से बात की, तो उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी युवक पहले था शादीशुदा
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले शादीशुदा था. महिला की भी पहले कहीं शादी हुई थी, लेकिन तलाक हो गया था. इसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह किया था. इस शादी से दोनों के परिजन नाखुश थे, जिस कारण पति ने तलाक दे दिया है.
मामले में थाना की प्रभारी ने कही ये बात
चिल्ला थाना की प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है. महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.