scorecardresearch
 

असद के जनाजे में शामिल होने अतीक अहमद की अर्जी पर शनिवार को कोर्ट में सुनवाई

उमेश पाल हत्याकांड में बनाए गए आरोपित अतीक अहमद के लड़के असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने बतौर पिता शामिल होने के लिए अदालत में अर्जी दी है. अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होगी.

Advertisement
X
अतीक अहमद- फाइल फोटो
अतीक अहमद- फाइल फोटो

उमेश पाल हत्याकांड में बनाए गए आरोपित अतीक अहमद के लड़के असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने बतौर पिता शामिल होने के लिए अदालत में अर्जी दी है. अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होगी. असद के शव को लेने के लिए परिजन और अधिवक्ता झांसी मेडिकल कॉलेज गए हैं जिनके कल सुबह तक आने की संभावना है.

Advertisement

अधिवक्ताओं की एक टीम ने बताया कि शुक्रवार को अवकाश घोषित हो गया था. अवकाश कालीन पीठ को इस संबंध में सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त नहीं था, इसलिए कल क्षेत्राधिकार प्राप्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के समक्ष इस संबंध में अर्जी पर सुनवाई की जाएगी. इन लोगों ने यह भी बताया कि जब अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद की मृत्यु हुई थी उस समय भी अतीक अहमद जेल में बंद थे और उन्हें पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति मिल गई थी और आज खुद के बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए अदालत से अनुमति मांग रहे है.

अतीक अहमद और अशरफ मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाए गए
अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कॉल्विन प्रयागराज में लाया गया है. अतीक और अशरफ की मेडिकल जांच के लिए दोनों भाइयों को लाया गया है.  आज तक के सवाल पर अतीक चुप रहा जबकि, असद की मौत के सवाल पर अतीक बिना बोले अंदर चला गया.

Advertisement

अशरफ के साले सद्दाम अहमद पर भी शिकंजा
अतीक अहमद के बेटे असद व शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद अब बरेली में अशरफ के साले सद्दाम अहमद पर भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है. बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सद्दाम पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया है वही उसकी तलाश के लिए बरेली व प्रदेश के अन्य जनपदों की पुलिस टीम और एसटीएफ की टीम भी जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 

पुलिस ने सद्दाम की फोटो को साझा किया
आरोपी सद्दाम की फोटो को भी पुलिस की ओर से साझा किया गया है. आरोपी सद्दाम के खिलाफ थाना बिथरीचैनपुर में षड्यंत्र रचने, साक्ष्य मिटाने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. उस पर आरोप है की उसने शूटरो को अशरफ से मिलवाया और अब इनाम घोषित होने के बाद एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है, जिससे जल्द से जल्द इसकी गिरफ्तारी की जा सके और उसकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement