scorecardresearch
 

कब आएगा कोरोना का पीक... जानिए क्या कहता है IIT कानपुर के प्रोफेसर का मैथमेटिकल मॉडल

कोरोना वायरस एक बार फिर पांव पसारता दिख रहा है. इसको लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का कहना है कि मई महीने के मध्य में कोविड का पीक देखने को मिल सकता है. इस दौरान रोजाना 50 से 60 हजार केस आने की उम्मीद है. अचानक से कोविड केस की बढ़ती संख्या की 2 वजह हैं.

Advertisement
X
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल.
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. रोजाना 10 हजार के पार केस दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का मैथमेटिकल मॉडल एक्टिव हो गया है. इस मॉडल के आधार पर पूर्व में जारी की गई चेतावनी देश में सबसे सटीक साबित हुई थी. मगर, इस मैथमेटिकल मॉडल को कोविड केस का सही हिसाब लगाने के लिए कम से कम रोजाना 10 हजार केस की संख्या चाहिए.

Advertisement

ऐसे में पिछले कुछ दिन की स्टडी के आधार पर प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है, "मई महीने के मध्य में कोविड का पीक देखने को मिल सकता है. इस दौरान रोजाना 50 से 60 हजार केस आने की उम्मीद है. अचानक से कोविड केस की बढ़ती संख्या की 2 वजह हैं.

'यही कारण है कि बढ़ोतरी देखी जा रही'

पहली वजह है कि लोगों के अंदर नेचुरल इम्यूनिटी कम हो रही है. इंफेक्शन होता है तो वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता आ जाती है. 5 परसेंट लोगों में वायरस से लड़ने की क्षमता कम हो गई है. दूसरी वजह कोविड-19 नया वेरिएंट है, जो कि पहले के वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता है. यही कारण है कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

'कोविड को अब एक रेगुलर फ्लू मानें'

Advertisement

प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि देश में 90 परसेंट से ऊपर और उत्तर प्रदेश में 95 परसेंट लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी है. मॉडल के अनुसार, 50 हजार के आसपास केस आएंगे, जो कि भारत जैसे देश के लिए बड़ी बात नहीं है. साथ ही साथ जो संक्रमण हो रहा है, वो बहुत खतरनाक स्तर का नहीं है. खांसी, जुखाम से लोगों को घर पर ही आराम मिल जा रहा है. ऐसे में कोविड-19 को एक रेगुलर फ्लू के जैसे मानना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement