scorecardresearch
 

मुख्तार के करीबियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अब अफरोज की 1.45 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क 

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की कमर तोड़ने में लगी है. इसी कड़ी में मुख्तार के करीबी अफरोज खान के 1.45 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. इससे पहले प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्तार गैंग के कई सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें मुख्तार का जेल में बंद साला शरजील भी शामिल है. 

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.

मुख्तार के करीबियों पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार के करीबी अफरोज के खिलाफ कार्रवाई की है. बाराबंकी पुलिस ने लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में अफरोज की संपत्ति कुर्क कर ली है. अफरोज खान उर्फ चुन्नू ने अपनी पत्नी के नाम से अवैध संपत्ति बनाई थी.

Advertisement

वह माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह का सदस्य है. जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर लखनऊ में कुर्क संपत्ति की कीमत करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपये आंकी गई है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था. 

फिरोज की 7 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क 

बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने मुख्तार के कई करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को कुर्क किया था. इससे पहले 19 दिसंबर को सुल्तानपुर में फिरोज अहमद उर्फ जलीश की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी. वह मुख्तार से पहले मुन्ना बजरंगी का करीबी हुआ करता था. मुख्तार गैंग का सदस्य होने के साथ ही फिरोज भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी शामिल था.

Advertisement

करीबी बिल्डर पर भी कसा गया शिकंजा 

मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद के लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दिसंबर के अंत में कार्रवाई की थी. एफआई हॉस्पिटल और FI टावर पर 24 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए एलडीए की टीम ने FI हॉस्पिटल को सील कर दिया था. वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल के पास बनाए गए 9 मंजिला FI टॉवर के बेसमेंट में बनाई गई दुकानों और दफ्तर को ध्वस्त कर दिया था. इसके साथ ही FI टॉवर के सातवें और आठवें फ्लोर को अवैध घोषित कर दिया था. 

मुख्तार के साले का बेनामी रुपया किया गया सीज 

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के साले शरजील का 28 लाख बेनामी रुपया 29 दिसंबर को सीज कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार चल रही पत्नी अफशा अंसारी का छोटा भाई शरजील रजा उर्फ आतिफ है. वह मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है और अपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि उसके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की जल्द की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement