scorecardresearch
 

सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अंकित यादव गिरफ्तार, जानिए क्राइम कुंडली

अंकित 28 अगस्त को ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अब उसे प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement
X
सुल्तानपुर कांड का आरोपी अंकित यादव
सुल्तानपुर कांड का आरोपी अंकित यादव

यूपी के सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम अंकित यादव उर्फ शेखर है. अंकित 28 अगस्त को ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अब उसे प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

गिरफ्तार अंकित यादव के पास से पुलिस ने 755 ग्राम चांदी के जेवरात व 2800 रुपये नगद बरामद किया है. लूट का 90% से ज्यादा माल पहले गिरफ्तार किए आरोपियों से रिकवर किया जा चुका है. हालांकि, अभी भी इस मामले में एक लाख के इनामी अभियुक्त फुरकान और अरबाज फरार हैं. 

पुलिस ने बताया कि बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर कोतवाली नगर क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना हुई थी. इस संबंध में
में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने तत्परता से इस घटना का खुलासा किया और लूट का माल बरामद किया. घटना में कुल 12 लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें से दो बदमाश मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं.

28 अक्टूबर की देर शाम को इस घटना से संबंधित 1 लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को एसटीएफ द्वारा छिवकी रेलवे स्टेशन (प्रयागराज) से गिरफ्तार किया गया. अंकित को गिरफ्तार करने के बाद सुल्तानपुर कोतवाली लाया गया. इसके पास से 755 ग्राम चांदी व 2800 रुपये नगद बरामद हुए. फिलहाल, अभियुक्त अंकित यादव को जेल भेजा जा रहा है. मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है. 

Advertisement

अंकित यादव की क्राइम कुंडली

मालूम हो कि 1 लाख का इनामी अंकित यादव उर्फ शेखर सर्राफा व्यवसायी के यहां घुसकर डकैती करने वाले 5 बदमाशों में शामिल था. वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है. उसके खिलाफ अबतक कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे 2 मुकदमा सुल्तानपुर, 2 मुकदमा प्रतापगढ़ और 1 मुकदमा जौनपुर में दर्ज है. अंकित पर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने, जानलेवा हमला करने और सुल्तानपुर में डकैती में शामिल होने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement