यूपी के संभल जिले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. उसके पैर में गोली लगी थी. लेकिन पुलिस जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई तो वो मौका पाकर फरार हो गया. इस घटना में पुलिसवालों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने एक्शन लिया है. उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल, फरार बदमाश की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं.
दरअसल, 9 मार्च को बहजोई थाना इलाके के चोपा शोभापुर गांव में बदमाशों ने परिवार को गन पॉइंट पर लेकर घर में लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. 17 मार्च को बहजोई थाना पुलिस ने थाना इलाके के टिकटा रोड पर मुठभेड़ के दौरान डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य बदमाश चांदबाबू को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
जिसके बाद घायल बदमाश चांदबाबू को संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 18 मार्च को बहजोई थाना पुलिस के दरोगा सत्येंद्र कुमार और दो सिपाही बदमाश चांदबाबू का एक्स-रे कराकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन इसी बीच चांदबाबू अस्पताल से फरार हो गया. अस्पताल से बाहर जाते समय वो सीसीटीवी में कैद हो गया.
पुलिसवालों की लापरवाही
आरोप है कि जिस वक्त बदमाश चंदबाबू पर नजर रखनी चाहिए थी उस दौरान दारोगा सत्येंद्र कुमार मोबाइल में बिजी थे. जबकि, सिपाही इधर-उधर टहल रहे थे. तभी मौका पाकर चांदबाबू हथकड़ी लगे हुए ही भाग गया. इसमें साफ तौर पर पुलिसवालों की लापरवाही दिखी.
पुलिसकर्मी जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो बदमाश को गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने आसपास के इलाके में जाकर बदमाश को तलाशा भी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसपर पुलिसकर्मियों ने शातिर बदमाश के फरार होने की सूचना थाना पुलिस को दी.
तलाश में जुटी पुलिस की टीमें
वहीं, बदमाश के फरार होने की जानकारी मिलने पर सीओ दीपक तिवारी और बहजोई थाना प्रभारी सतेंद्र पवार ने अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार होते हुए बदमाश की तस्वीरें अस्पताल के अलग-अलग कैमरों में दिखाई दीं. जिसके बाद सीओ और स्थानीय संभल सदर कोतवाली पुलिस ने संभल शहर के अलग-अलग इलाकों में तुरंत ही बदमाश की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका.
एसपी का एक्शन
बीते दिन एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने फरार बदमाश की तलाश में एसओजी, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस समेत दिल्ली थाना पुलिस की कई टीमों को सीओ दीपक तिवारी के नेतृत्व में लगाया. साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया.
एसपी ने बताया कि बदमाश कि मामले में एक दारोगा और दो कॉन्स्टेबल की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जांच-पड़ताल जारी है.