scorecardresearch
 

हाथ जोड़कर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला- 'मुझ पर हैं दर्जनभर केस, सुधरने का मौका दें'

बिजनौर जिले के गांव टिककोपुर का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश शावेज बुधवार दोपहर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ और पत्नी के साथ थाना कोतवाली पहुंचा. थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ के आगे हाथ जोड़कर कहने लगा कि वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके बाद उसने इंस्पेक्टर से कहा कि वह सुधरना चाहता है

Advertisement
X
बिजनौर शहर कोतवाली में पहुंचा शावेज.
बिजनौर शहर कोतवाली में पहुंचा शावेज.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ बहुत सख्ती से पेश आ रही है. सरकार के एक्शन का डर अपराधियों और बदमाशों में कितना है, इसकी बानगी देने वाले एक वीडियो सामने आया है. इसमें हाथ जोडे़ हुए बदमाश नजर आ रहा है और उसके पीछे-पीछे उसकी पत्नी गोद में बच्चा लिए चलती नजर आ रही है.

Advertisement

बुधवार को हिस्ट्रीशीटर बदमाश शावेज अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बिजनौर कोतवाली थाने में पहुंचा. पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा, ''मैं हिस्ट्रीशीटर बदमाश हूं. मेरे खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा चोरी और दूसरे मामलों में केस दर्ज हैं. आगे से किसी तरह का कोई अपराध नहीं करूंगा. एक बार उसके जान बख्शते हुए सुधरने का मौका दिया जाए.''

थाना प्रभारी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया 

दरअसल, बिजनौर जिले के गांव टिककोपुर का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश शावेज बुधवार दोपहर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ थाना कोतवाली पहुंचा. थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ के आगे हाथ जोड़कर कहने लगा कि वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके बाद उसने इंस्पेक्टर से कहा कि वह सुधरना चाहता है, उसे एक मौका दिया जाए.

हर हफ्ते थाने में हाजिरी लगाने को कहा गया  

इसके बाद थाना प्रभारी ने उसे समझाया और परिवार को अच्छी जिंदगी देने की बात कही. साथ ही उसे हिदायत दी कि यदि वह आगे कभी किसी अपराध में लिप्त पाया गया, तो उसे सख्त सजा मिलेगी. साथ ही थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ ने शावेज से कहा कि उसे हर सप्ताह थाने आकर अपनी हाजिरी देनी होगी.

Advertisement

साथ ही शहर से बाहर जाने से पहले थाने में सूचना देनी होगी. इसके बाद शावेज अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर वापस घर चला गया.

Advertisement
Advertisement