उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने बड़े साइबर अपराध का पर्दाफाश करते हुए अमेजन-पे और अमेजन-पे-लेटर के ग्राहकों का डेटा चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धैर्य वर्मा और मारूफ आसिफ कासमानी के रूप में हुई है. ये गैंग डार्कवेब और टेलीग्राम बॉट का इस्तेमाल करके बड़ी चालाकी से ग्राहकों के अकाउंट को हैक कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक, यह गैंग डार्कवेब और टेलीग्राम बॉट के जरिए ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी प्राप्त करता था. ग्राहकों के अकाउंट को एक्सेस कर यह गैंग अमेजन-पे और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर महंगे प्रोडक्ट्स खरीदता था. ये प्रोडक्ट्स फिर नकदी में बदलने के लिए बेचे जाते थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किए.
ये भी पढ़ें- लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: बेटे ने मां का गला दबाया तो पिता ने सर्जिकल ब्लेड से काटी नसें, तड़पती रहीं चारों बेटियां
डार्कवेब और टेलीग्राम का इस्तेमाल
इनमें प्रोटीन पाउडर, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नकदी और अन्य महंगे उत्पाद शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि ये गैंग ऑनलाइन खरीदारी के लिए ग्राहकों के डिजिटल वॉलेट और क्रेडिट लिमिट का दुरुपयोग कर रहा था. डार्कवेब पर ये लोग चोरी किए गए डेटा को खरीदते थे और टेलीग्राम बॉट की मदद से इस डेटा का उपयोग कर ग्राहकों के अकाउंट को एक्सेस करते थे.
पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.