यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्वांचल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं गाजीपुर में मुख्तार के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. मुख्तार के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं. यहां मुख्तार के परिजनों ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
यहां देखें वीडियो
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के गाजीपुर में स्थित घर पर काफी लोगों की भीड़ जमा है. यहां सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. काफी संख्या में पहुंच रहे लोगों की भीड़ को देख मुख्तार अंसारी के परिजन उन्हें समझाते नजर आए. मुख्तार के परिजनों ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी हमदर्द अगर हमारे दुख में शामिल है, हमारे परिवार के साथ है और जिसको दुख है तो वो कोई शोर शराबा या धक्कामुक्की नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, इलाज के दौरान बांदा अस्पताल में तोड़ा दम
मुख्तार के परिजनों ने कहा कि जो भी हमारे घर का है, उसको हमारा दुख समझना होगा. वो इस तरह की कोई बात नहीं करेगा. हम आप लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप हम लोगों की बात मान लीजिए. इससे बड़ा गम हम लोगों के लिए कुछ नहीं है. हम आप लोगों से बड़े सम्मान के साथ कह रहे हैं कि आप लोग वापस चले जाइए. हम लोगों का कहना मान लीजिए. हमारी इज्जत रख लीजिए.