scorecardresearch
 

नशे में कुत्ते का कान और पूंछ काटकर नमक के साथ खा गया शराबी, और फिर...

यूपी के बरेली में कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता का ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. शराब के नशे में एक शख्स कुत्ते के कान और पूंछ को चखना समझकर नमक के साथ मिलाकर खा गया. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
शख्स ने कुत्ते के कान को काटकर खाया
शख्स ने कुत्ते के कान को काटकर खाया

उत्तर प्रदेश के बरली में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक शराबी ने कुत्ते के दो बच्चों के कान और पूंछ को काटकर नमक लगाकर शराब के साथ खा लिया. कुत्ते के एक बच्चे का कान काटा गया जबकि दूसरे बच्चे की पूंछ काटकर  अलग कर दी गई. 

Advertisement

इस हैवानियत वाली खबर को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गईं. घायल पिल्ले (कुत्ते का बच्चा) का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है.

लहूलुहान हालत में मिला कुत्ते का बच्चा

घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी की बताई जा रही है जहां पर एक शराबी कुत्ते के बच्चे के कान और पूंछ का इस्तेमाल शराब के चखने के रूप में किया और उसे काटकर नमक के साथ खा गया. 

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुकेश वाल्मीकि और एक अन्य व्यक्ति ने साथ में बैठकर शराब पी और शराब के नशे में दो कुत्ते के बच्चों के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया. इसके बाद पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य और धीरज पाठक की ओर से फरीदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

एसएसपी  ने दिए जांच के आदेश

कुत्ते के बच्चे के साथ जब इस अमानवीय और घिनौनी हरकत की जानकारी  एसएसपी अखिलेश चौरसिया तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

पशु क्रूरता के पहले भी आ चुके हैं जिले में मामले

बता दें कि इससे पहले भी बरेली जिले में पशु क्रूरता से जुड़े हुए कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं. इससे पहले आईवीआरआई में चूहे का पोस्टमार्टम किया गया था जिसमें एक आरोपी व्यक्ति ने चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में डुबोकर मारने की कोशिश की थी. इसके बाद कुत्ते के बच्चों को पत्थर से कुचल कर हत्या करने वाला मामला सामने आया था.अब कुत्ते के बच्चे की  पूंछ और कान का इस्तेमाल चखने के रूप में किया गया है.


 

Advertisement
Advertisement