scorecardresearch
 

UP: शेयर मार्केट से मोटी कमाई के लालच में फंसाया... ऐसे ठग लिए 27 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शेयर मार्केट से मोटी कमाई का लालच देकर साइबर ठग ने एक शख्स से 27 लाख रुपये ठग लिये. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर बस्ती की साइबर क्राइम टीम ने ठग को महाराष्ट्र के ठाणे से धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष बच्चू लाल राठौड़ के रूप में की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के बस्ती से शेयर मार्केट से मोटी कमाई के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी को बस्ती की साइबर क्राइम (Cyber Crime) टीम ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. टीम को आरोपी के खाते में 25 लाख रुपये मिले. वहीं घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एक लैपटॉप और चेक बुक भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष बच्चूलाल राठौड़ पश्चिमी ठाणे, महाराष्ट्र के रूप में की गई.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर में अस्थायी रूप से रहने वाले मोहित पांडेय ने थाने पर कुछ दिन पहले एक मामला दर्ज कराया था. उसने बताया था कि सोशल साइट्स याहू चैट के माध्यम से मोहित ठग के संपर्क में आया था. उसके बाद आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर ट्रेडिंग से पैसा कमाने का लालच दिया. इसके बाद उनका ट्रेडिंग एकाउंट बनाया और कहा कि अब आप अपने ट्रेडिंग एकाउंट में रुपये भेज सकते हैं.

ऐसे मोहित के खाते से ट्रांसफर किया 27 लाख रुपये
मोहित के अनुसार दूसरी तरफ जालसाज ने एकाउंट का आईडी पासवर्ड ले लिया. इसके सहारे मोहित के खाते से 27 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया. इसकी जानकारी होने पर मोहित ने पैसा मांगा, तो देने से मना कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया था. जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और ठगी की पूरी घटना बताई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग देने वाला 'गुरु' गिरफ्तार, 400 ठग कर चुका है तैयार... दक्षिणा में ली थी सोने की अंगूठी 

महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार हुआ आरोपी
साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. छानबीन में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि वह महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के मुलुन्द पश्चिमी में मौजूद है. इस सूचना के आधार पर 16 मार्च को टीम ने उसे महाराष्ट्र जाकर गिरफ्तार कर लिया और बस्ती लेकर आई.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी बच्चू लाल राठौड़ ने बताया कि उसने मोहित पांडेय से चैट के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान यह लगा कि इनके पास काफी पैसे हैं, तो ट्रेडिंग का प्रलोभन देकर खाते से 27 लाख रुपये ट्रान्सफर करा लिया.

शेयर मार्केट से मोटे रिटर्न का दे रहे लालच
पूरी घटना से एकबात तो साफ है कि साइबर दुनिया के जालसाज अब शेयर बाजार को भी नहीं छोड़ रहे हैं. शेयर मार्केट में रुपये लगाकर कम समय में मोटा रुपया कमाने का सपना दिखकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. फिलहाल बस्ती पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने औऱ किस-किसको अपना निशाना बनाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement