scorecardresearch
 

'आपको 381 करोड़ का मुनाफा हुआ है...', पूर्व IG के साथ फ्रॉड की कोशिश, FIR दर्ज

प्रयागराज में पूर्व आईजी डीके पांडा, जिन्हें 'दूसरी राधा' के नाम से जाना जाता है, को साइबर ठगों ने 381 करोड़ रुपये की ठगी का निशाना बनाने की कोशिश की. ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का दावा करते हुए 8 लाख रुपये मांगे, लेकिन पूर्व आईजी ने समय पर एफआईआर दर्ज करा दी.

Advertisement
X
डीके पांडा के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश
डीके पांडा के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश

प्रयागराज में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पूर्व आईजी और 'दूसरी राधा' के नाम से प्रसिद्ध डीके पांडा को साइबर ठगों ने 381 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की. यह घटना तब सामने आई जब डीके पांडा ने धूमनगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisement

ठगों ने डीके पांडा को व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से संपर्क किया और बताया कि उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग में 381 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. ठगों ने दावा किया कि यह पैसा साइप्रस सिटी के साइप्रस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन से जुड़ा हुआ है, जो पूरे यूरोपीय संघ में व्यापार करता है. उन्होंने यह भी बताया कि लंदन के वित्त विभाग में काम करने वाले राहुल गुप्ता और फिनिक्स ग्रुप के विनीत गोयल ने इस ट्रेडिंग में मदद की है.

यह भी पढ़ें: Bihar: फ्लिपकार्ट की आड़ में ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड अरेस्ट, एक साल से थे एक्टिव

आठ लाख रुपये जमा करने की मांग

ठगों ने डीके पांडा को बताया कि इस बड़े मुनाफे को उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए उन्हें 8 लाख रुपये जमा करने होंगे. अगर वे यह राशि नहीं देते हैं, तो उन्हें तमाम तरीकों से फंसाने की धमकी दी गई. आमतौर पर ठग धमकियां देकर लोगों से पैसे निकलवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार पूर्व आईजी ने मामले को भांप लिया, और तुरंत कार्रवाई की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल पर NIA का साइबर विंग हुआ एक्टिव, 15 प्लेटफॉर्म की हुई पहचान

26 अक्टूबर को अरव बनकर किया था कॉल

डीके पांडा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, 26 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:25 बजे एक शख्स ने जिसने अपना नाम अरव शर्मा बताया, व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से डीके पांडा से संपर्क किया था. इससे पहले कि ठग अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, पूर्व आईजी डीके पांडा ने तुरंत धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी और इस बड़ी ठगी से बच गए. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और ठगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement